scriptBhojpuri Film: 14 साल बाद भोजपुरी सिनेमा में कमबैक करेगी ये एक्ट्रेस, इस फिल्म से होगी धमाकेदार वापसी | Upasana Singh Making comeback in Bhojpuri industry with Saas Sarkar Bahu Chowkidar Film | Patrika News
भोजपुरी

Bhojpuri Film: 14 साल बाद भोजपुरी सिनेमा में कमबैक करेगी ये एक्ट्रेस, इस फिल्म से होगी धमाकेदार वापसी

Bhojpuri Film: 14 साल बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस की वापसी हो रही है। इसके लिए ग्रैंड तैयारियां की गई हैं।

मुंबईOct 06, 2024 / 12:49 pm

Jaiprakash Gupta

Upasana Singh Making comeback in Bhojpuri industry with Saas Sarkar Bahu Chowkidar Film
Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस की वापसी हो रही है। ये एक्ट्रेस फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी हैं। इस कमबैक के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं।

खबर है कि जानी-मानी चरित्र अभिनेत्री उपासना सिंह 14 साल के बाद भोजपुरी सिनेमा में कमबैक करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

Bhojpuri Movie: श्रीराम बनेंगे खेसारी लाल यादव, लेटेस्ट मूवी का पहला पोस्टर आया सामने, जानें डिटेल्स

फिल्म सास सरकार बहू चौकीदार

Bhojpuri Film
यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही और भोजपुरी सिनेमा प्रस्तुत फिल्म सास सरकार बहू चौकीदार के जरिए उपासना सिंह 14 साल बाद भोजपुरी सिनेमा में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में उपासना सिंह एक सशक्त सास का किरदार निभा रही हैं, जबकि यामिनी सिंह इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं और जय यादव मुख्य अभिनेता हैं। 
यह भी पढ़ें

Bhojpuri Movie: इस भोजपुरी हॉरर-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, ‘स्त्री 2’ से हो रही तुलना

फिल्म सास सरकार बहू चौकीदार की स्टोरी

इस फिल्म की कहानी सास-बहू के रिश्ते की खट्टी-मीठी यादों पर आधारित है, जिसे निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डरी और लेखक अरविंद तिवारी ने बेहद दिलचस्प तरीके से गढ़ा है। इस फिल्म में उपासना सिंह के साथ यामिनी सिंह,जय यादव, विनोद मिश्रा, सुजान सिंह, देव सिंह और मनोज टाइगर जैसे मशहूर कलाकार भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरेंगे।
यह भी पढ़ें

Bhojpuri Film 2024: खत्म हुआ खेसारी लाल यादव की मूवी ‘अपराधी’ का इंतजार, इस दिन होगी रिलीज

upasana singh
उपासना सिंह ने बताया कि जैसे ही फिल्म सास सरकार बहू चौकीदार की कहानी सुनी, उन्हें तुरंत इसका हिस्सा बनने की इच्छा हुई। उन्हें विश्वास है कि ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नई मिसाल कायम करेगी। 
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan का स्टेटमेंट हुआ वायरल, बोले- आधा…

यहां हुई है शूटिंग

फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वास्तविक स्थानों पर हो रही है, जिससे इसकी प्रामाणिकता और बढ़ गई है। भोजपुरी सिनेमा चैनल के प्रोग्रामिंग हेड विनय सिंह एवं निर्माता पंकज तिवारी की तारीफ करते हुए उपासना सिंह ने कहा कि उन्होंने बहुत ही बेहतरीन कहानी का चुनाव किया है और उन्हें पूरा यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Bhojpuri Film: 14 साल बाद भोजपुरी सिनेमा में कमबैक करेगी ये एक्ट्रेस, इस फिल्म से होगी धमाकेदार वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो