दो नवंबर की रात जैसे ही घड़ी में 12 बजे, शाहरुख बालकनी में आए और फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन किया। साथ ही सिर झुकाकर आभार व्यक्त किया। शाहरुख ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मन्नत के टैरेस पर पहुंचे और हाथ हिलाकर अपने फैंस का थैंक्यू किया। वहीं शाहरुख ने कुछ कहा तो अबराम ने उन्हें देखा और फिर फैंस की तरफ हाथ हिलाया।
मुश्किल में फंसी रितेश-जेनेलिया की मिस्टर मम्मी
इसके बाद उन्होंने अपने सिग्नेचर मूव भी दिखाया, वहीं फैंस शाहरुख को देखकर खुशी से उछल पड़े। कोई शाहरुख-शाहरुख चिल्ला रहा था, तो कोई उन्हें लव यू कह रहा था। कोई शाहरुख के नाम का बैनर लिए खड़ा था।शाहरुख फ्लाइंग किस किए जा रहे थे और फैंस उतने ही मचल रहे थे। फैंस को यूं प्यार बरसाते देख शाहरुख का दिल ‘मोम’ हो गया और उन्होंने सिर झुकाकर आभार जताया।
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही फिल्म ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।