डंकी के अलावा शाहरुख की जवान भी इस साल होगी रिलीज
पठान की कामयाबी के बाद शाहरुख खान इन दिनों 2 फिल्मों ‘जवान’ और ‘डंकी’ को पूरा करने में जुटे हैं। जवान को एटली कुमार बना रहे हैं। इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति दिखेंगे। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू दिकेंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज हो सकती है।
72 Hoorain Box Office Collection: ’72 हूरें’ के कलेक्शन में दूसरे दिन उछाल, 1 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ी कमाई