दरअसल, वायरल वीडियो में शाहरुख अपने कुछ फैंस और टीम के लोगों के साथ स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनकी एक फैन उनको जन्मदिन की बधाई देती है और घुटने के बल पर बैठकर कहती है कि ‘न हिंदू…ना मुसलमान हैं, ये हमारे शाहरुख खान हैं’। अपनी फैन की ऐसी बात सुनने के बाद SRK उनको उठाते हैं और गले से लगा लेते हैं।
इस वीडियो को शाहरुख के फैन पेज की और साझा किया गया है, जिसको खूब पसंद भी किया जा रहा है। वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान ने भी अपने फैंस और सभी लोगों की जन्मदिन बधाई पर आभार देते हुए एक पोस्ट साझा किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है।
Pawan Singh की पत्नी Jyoti ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक फोटो साझा की है। ये फोटो उनके घर के बाहर की है, जहां उनके पीछे उनके फैंस खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो को साझा करते हुए एक्टर पोस्ट में लिखते हैं ‘समुद्र के सामने रहना कितना प्यारा है…..मेरे जन्मदिन पर मेरे चारों ओर फैले प्यार का समुद्र…..धन्यवाद। मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आभारी….और खुश’।
बता दें कि शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का एक टीजर भी जारी किया गया है, जो फुल ऑन एक्शन से भरपुर है। टीजर में शाहरुख खान का अलग और एक्शन भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।