script‘न हिंदू…न मुसलमान हैं’, Shah Rukh Khan के बर्थडे पर फैन ने कह दी कुछ ऐसी बात | Shah Rukh Khan's Fan Wish His Birthday Like This | Patrika News
बॉलीवुड

‘न हिंदू…न मुसलमान हैं’, Shah Rukh Khan के बर्थडे पर फैन ने कह दी कुछ ऐसी बात

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस का बेहद शानदार वेलकम किया। इसी मौके पर एक इवेंट के दौरान एक्टर के फैन ने सभी लोगों के सामने एक्टर के लिए ऐसी बात बोल दी की फिर….।

Nov 03, 2022 / 11:21 am

Vandana Saini

Shah Rukh Khan's Fan Wish His Birthday Like This

Shah Rukh Khan’s Fan Wish His Birthday Like This

बॉलीवुड सुपरस्टार और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कल अपना 57वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके करोड़ों फैंस ने दिल खोलर एक्टर पर अपना प्यार लुटाया। लाखों की संख्या में फैंस उनके मुंबई में स्थित उनके घर के बाहर ‘मन्नत’ पहुंचे। जहां उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया। साथ ही उनके जन्मदिन के मौके पर SRK एक इवेंट में पहुंचे। वहां भी उनके फैंस के बेहद ही अलग अंदाज में एक्टर को जन्मदिन की बधाई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख की एक फैन ने वहां मौजूद लोगों के सामने एक्टर के लिए ऐसी बात कह दी, जिससे एक्टर ने उनको गले लगा लिया।
https://twitter.com/hashtag/SRKDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, वायरल वीडियो में शाहरुख अपने कुछ फैंस और टीम के लोगों के साथ स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनकी एक फैन उनको जन्मदिन की बधाई देती है और घुटने के बल पर बैठकर कहती है कि ‘न हिंदू…ना मुसलमान हैं, ये हमारे शाहरुख खान हैं’। अपनी फैन की ऐसी बात सुनने के बाद SRK उनको उठाते हैं और गले से लगा लेते हैं।

इस वीडियो को शाहरुख के फैन पेज की और साझा किया गया है, जिसको खूब पसंद भी किया जा रहा है। वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान ने भी अपने फैंस और सभी लोगों की जन्मदिन बधाई पर आभार देते हुए एक पोस्ट साझा किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Pawan Singh की पत्नी Jyoti ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

https://twitter.com/iamsrk/status/1587776802641960961?ref_src=twsrc%5Etfw

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक फोटो साझा की है। ये फोटो उनके घर के बाहर की है, जहां उनके पीछे उनके फैंस खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो को साझा करते हुए एक्टर पोस्ट में लिखते हैं ‘समुद्र के सामने रहना कितना प्यारा है…..मेरे जन्मदिन पर मेरे चारों ओर फैले प्यार का समुद्र…..धन्यवाद। मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आभारी….और खुश’।

बता दें कि शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का एक टीजर भी जारी किया गया है, जो फुल ऑन एक्शन से भरपुर है। टीजर में शाहरुख खान का अलग और एक्शन भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें

पत्नी Katrina Kaif की फिल्म ‘Phone Bhoot’ को Vicky Kaushal ने बताया ‘पागलपन’

https://youtu.be/4xl9KfUg8Lc

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘न हिंदू…न मुसलमान हैं’, Shah Rukh Khan के बर्थडे पर फैन ने कह दी कुछ ऐसी बात

ट्रेंडिंग वीडियो