script‘पठान’ के लिए शाहरुख खान ने चार्ज किए इतने करोड़, बॉडी बनाने में लगा इतना समय | shah rukh khan deepika padukon john abraham fees in pathaan how much time took shah rukh khan to make body | Patrika News
बॉलीवुड

‘पठान’ के लिए शाहरुख खान ने चार्ज किए इतने करोड़, बॉडी बनाने में लगा इतना समय

इन दिनों शाहरुख खान और दीपिका की अपकमिंग फिल्म पठान खूब चर्चा में है। फिल्म को लेकर खासा बज़ देखने को मिल रहा है। खासकर यूथ फिल्म को देखने के लिए बेकरार है। ऐसे में लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने कितनी फीस चार्ज की होगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Jan 13, 2023 / 10:16 am

Shweta Bajpai

 shah rukh khan

shah rukh khan

फिल्म से अब तक दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं और अब हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर वाकई दमदार है। लोग ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं। शाहरुख की बॉडी ने फैंस को खूब इंप्रेस किया है। इस फिल्म के लिए किंग खान ने ताबड़तोड़ मेहनत की है जो ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है।
फिल्म को लेकर शाहरुख खान सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं अब एक बार फिर किंग खान ने गुरुवार, 12 जनवरी को #AskSRK सेशन ट्विटर पर रखा।

इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए जैसे फिल्म के लिए उन्होंने कितनी फीस चार्ज की और ऐसा बॉडी बनाने में उन्हें कितना टाइम लगा। इन सभी का शाहरुख ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

यह भी पढ़ें

प्रेग्नेंट हैं राखी सावंत?

शाहरुख खान से फैंस ने #AskSRK सेशन के दौरान कई मजेदार सवाल पूछे। एक फैन ने लिखा, ‘पठान के लिए कितनी फीस ली?’ इस पर किंग खान ने अपने ही स्टाइल में जवाब दिया और कहा- ‘क्यों साइन करना है अगली फिल्म में?’

वहीं एक अन्य ने पूछा ‘सर कितने दिन में बॉडी बनाई आपने?’ इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘मुझे लगता है कि इसमें 6 महीने का समय लगा था।’
https://twitter.com/hashtag/Pathaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक फैन ने पूछा कि शाहरुख खान के घरवालों को फिल्म पठान का ट्रेलर कैसा लगा? इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘अबराम को जेट पैक वाला सीक्वन्स पसंद आया। उसे लगता है कि मैं किसी दूसरी दुनिया में जा सकता हूं।’

एक फैन ने पूछा कि क्या शाहरुख के परिवार ने उनकी फिल्म पठान देखी है? इसके जवाब में किंग खान ने कहा- ‘फिल्म पर काम करने वाले तकनीशियनों के अलावा अभी किसी ने फिल्म नहीं देखी है।’
https://twitter.com/hashtag/Pathaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ये तो हो गई शाहरुख के #AskSRK सेशन की बात, लेकिन असल में उन्होंने इस फिल्म के लिए कितना चार्ज किया है इसका खुलासा कुछ रिपोर्ट्स में किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने फिल्म के लिए बड़ा अमाउंट चार्ज किया है। शाहरुख खान ने पठान फिल्म में काम करने के लिए 100 करोड़ रुपये लिए हैं।

वहीं दीपिका की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये लिए हैं। जॉन अब्राहम (John Abraham) ने पठान फिल्म में विलेन का किरदार अदा किया है। पठान फिल्म के लिए जॉन ने काफी पैसे चार्ज किए हैं। उन्होंने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये लिए हैं।

यह भी पढ़ें

‘राखी सांवत’ से ‘फातिमा’ बनीं ड्रामा क्वीन

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘पठान’ के लिए शाहरुख खान ने चार्ज किए इतने करोड़, बॉडी बनाने में लगा इतना समय

ट्रेंडिंग वीडियो