इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए जैसे फिल्म के लिए उन्होंने कितनी फीस चार्ज की और ऐसा बॉडी बनाने में उन्हें कितना टाइम लगा। इन सभी का शाहरुख ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
प्रेग्नेंट हैं राखी सावंत?
शाहरुख खान से फैंस ने #AskSRK सेशन के दौरान कई मजेदार सवाल पूछे। एक फैन ने लिखा, ‘पठान के लिए कितनी फीस ली?’ इस पर किंग खान ने अपने ही स्टाइल में जवाब दिया और कहा- ‘क्यों साइन करना है अगली फिल्म में?’वहीं एक अन्य ने पूछा ‘सर कितने दिन में बॉडी बनाई आपने?’ इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘मुझे लगता है कि इसमें 6 महीने का समय लगा था।’ एक फैन ने पूछा कि शाहरुख खान के घरवालों को फिल्म पठान का ट्रेलर कैसा लगा? इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘अबराम को जेट पैक वाला सीक्वन्स पसंद आया। उसे लगता है कि मैं किसी दूसरी दुनिया में जा सकता हूं।’
एक फैन ने पूछा कि क्या शाहरुख के परिवार ने उनकी फिल्म पठान देखी है? इसके जवाब में किंग खान ने कहा- ‘फिल्म पर काम करने वाले तकनीशियनों के अलावा अभी किसी ने फिल्म नहीं देखी है।’
वहीं दीपिका की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये लिए हैं। जॉन अब्राहम (John Abraham) ने पठान फिल्म में विलेन का किरदार अदा किया है। पठान फिल्म के लिए जॉन ने काफी पैसे चार्ज किए हैं। उन्होंने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये लिए हैं।