बताया जाता है कि दोनों के बीच प्यार की शुरूआत तब हुई जब गौरी 18 साल की हुई। खबरों की माने तो गौरी के प्यार में दीवाने हुए शाहरुख उनसे शादी करने का मन बना चुके थे। गौरी खान और शाहरुख खान की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। तभी से वो गौरी के प्यार में पागल हो गए थे। उन्होंने गौरी को अपना बनाने की कसम तक खा ली थी।
शाहरुख खान के बर्थ डे पर आधी रात लगा मन्नत के बाहर जमावड़ा
शाहरुख उन्हें बस देखते ही रह गए थे। उस पार्टी में शाहरुख खान ने गौरी को किसी और लड़के के साथ डांस करते देखा और उन्हें गौरी से प्यार हो गया। लेकिन उस रोज, शर्मीले शाहरुख, गौरी से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे। इसके बाद तो जिस पार्टी में भी गौरी के पहुंचने की उम्मीद होती, शाहरुख भी उस पार्टी में पहुंच जाते।25 अक्टूबर, 1984 को तीसरी मुलाकात में शाहरुख ने गौरी के घर का फोन नंबर हासिल कर ही लिया। किंग कान अपनी किसी दोस्त से गौरी के घर फोन करवाते। गौरी के घर जो भी फोन उठाता, शाहरुख की दोस्त उसे अपना नाम शाहीन बताती।
इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातें का दौर शुरु हो गया। दोनों किसी भी पार्टीज में कभी कभार मिलते थे। कहा जाता है कि शाहरुख, गौरी के लिए हिस्ट्री के नोट्स बनाया करते थे।
पिछले 5 सालों से शाहरुख खान फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब वो जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ से पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। शाहरुख खान को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।