शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर फैंस ((Shah Rukh Khan fans) देश के अलग-अलग हिस्सों से उन्हें देखने और तोहफे देने आते हैं। लेकिन इस बार शाहरुख ने खुद ऐसा ना करने की फैंस से अपील की थी। हालांकि जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें ये साफ देखने को मिल रहा है कि कैसे शाहरुख के प्रशंसकों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा और वो मन्नत के बाहर पहुंच गए। लोगों की भीड़ के बाद पुलिस को उन्हें समझा बुझाकर वापस भेजना पड़ रहा है। शाहरुख ने इस बार अपने घर की बालकनी से वेव करने से मना कर दिया था जिसका कारण कोरोना वायरस तो है साथ ही इस बार वो दुबई में हैं।
किंग खान के घर के बाहर फैंस अभी भी अपने सुपरस्टार का इंतजार कर रहे हैं। वहीं शाहरुख ने अपने फैंस के लिए वर्चुअल मीटिंग जरूर रखी है। हर बार जन्मदिन पर उनके फैन क्लब द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें शाहरुख पहुंचते हैं। इस बार वर्चुअल तरीके से इसे मनाया जाएगा। ये सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड होगा। इसमें 5000 से ज्यादा फैंस जुड़ेंगे। वहीं एक फैन क्लब ने शाहरुख के जन्मदिन पर 5555 कोविड किट्स डोनेट करने का ऐलान किया है। शाहरुख के 55वें बर्थडे पर 5555 मास्क, सैनिटाइजर और खाने के डिब्बे शामिल है।