Shah Rukh Khan Bald Look: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आज फिल्म का ट्रेलर आया है। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान के बाल्ड लुक ने सबको चौंका दिया है। ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख का सिर मुंडा हुआ दिख रहा है।
‘जवान’ के करीब दो मिनट के ट्रेलर में शाहरुख खान के कई लुक दिखाए गए हैं। पहली बार शाहरुख पर्दे पर गंजे भी दिख रहे हैं। शाहरुख का बाल्ड लुक काफी अलग है। सिर मुंडे हुए शाहरुख के जो सीन हैं, उसमें वो किसी साइको की तरह बर्ताव कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके इन सीन को देख लोग उनको ‘गंजा सनकी’ कह रहे हैं।
मेट्रो में दिखते हैं बाल्ड लुक में ट्रेलर में शाहरुख एक सीन में मेट्रो स्टेशन पर बैठे हैं। जिसमें उनके चेहरे पर पट्टियां बंधी हुई हैं। ट्रेन आने पर वो उठते हैं और पट्टियां खोलते हुए ट्रेन में दाखिल हो जाते हैं। पट्टियां खुलने पर शाहरुख के सिर पर कोई बाल नहीं दिखता यानी वो यहां बोल्ड लुक में दिखते हैं।
मेट्रो में शाहरुख एक साइको की तरह बर्ताव करते हैं। वो एक गाने पर डांस करने लगते हैं तो कभी गुस्सा दिखाते हैं। इस दौरान मेट्रो में बैठी लड़कियां उनसे डर जाती हैं। ये पहली बार है जब शाहरुख किसी फिल्म के लिए गंजे हुए हैं। करीब 25 साल के अपने करियर में शाहरुख हमेशा घने बालों के साथ पर्दे पर दिखते रहे हैं।
7 सितंबर को आएगी जवान शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगी। ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली हैं और इसे गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बनाया है। शाहरुख की ये फिल्म इस साल 7 सितंबर 3 भाषाओं में रिलीज होगी।