बॉलीवुड

सीमा हैदर का नाम सुनते ही भड़के पाकिस्तान के मशहूर एक्टर, बोले- उसकी बात मत करना क्योंकि…

Seema Haider: अदनान सिद्दीकी पाकिस्तान के साथ-साथ भारत की फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं।

Jul 26, 2023 / 02:31 pm

Rizwan Pundeer

एक्टर अदनान सिद्दीकी, बांयें में सीमा हैदर और सचिन।

Seema Haider: हाल के दिनों में पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर की खूब चर्चा है। सीमा कथित तौर पर नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में पड़कर गैरकानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची हैं। सीमा के बारे में पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में बात हो रही है। सीमा पर लगातार लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं लेकिन पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी सीमा पर बात नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो एकदम इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहते।

अदनान सिद्दीकी से आजतक से एक बातचीत में जब सीमा हैदर के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, मैं किसी सीमा को नहीं जानता हूं। ना ही मैं उनको जानना चाहता हूं। मेरी कोशिश हमेशा से प्यार को बांटने की रही है। मैं पहले भी ये कर रहा था, आगे भी करता रहूंगा।

हुमायूं सईद ने कहा- प्यार की कोई सीमा नहीं होती
पाकिस्तान के एक दूसरे एक्टर हुमायूं सईद ने हाल ही में सीमा पर हुए सवाल पर कहा है कि प्यार और शादी की कोई सरहद नहीं होती है। प्यार एक यूनिवर्सल फीलिंग है। इसे इंसानों की तरह बॉर्डर और राजनीति से नहीं बांधा जा सकता है। कम से कम भारत और पाकिस्तान के लोगों पर इस तरह के बंधन नहीं होने चाहिए। दोनों देशों के लोगों को आना जाना भी चाहिए और शादी जैसे रिश्ते भी कायम होने चाहिए।

यह भी पढ़ें

‘गदर 2’ में मर जाएगी सकीना? तस्वीर देख फैंस का टूटा दिल तो अमीषा पटेल ने क्या कहा



Hindi News / Entertainment / Bollywood / सीमा हैदर का नाम सुनते ही भड़के पाकिस्तान के मशहूर एक्टर, बोले- उसकी बात मत करना क्योंकि…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.