दरअसल सारा(Sara ali khan) ने एक इवेंट के दौरान मस्ती के मूड़ नजर आईं और फिल्म गली बॉय के एक डायलॉग पर वह आलिया की नकल करते हुए तीन अलग-अलग इमोशन्स देती हुई नजर आई।
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के अपोजिट आलिया भट्ट उनकी गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म में आलिया का एक डायलॉग है जिसमें वे कहती हैं कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ गुलु-गुलु करेगी तो धोप दूंगी ना उसको। इस डायलॉग को सारा ने तीन अलग-अलग अंदाज में बोला. जहां कुछ लोगों को ये वीडियो क्यूट लगा है वही कई फैंस ने ये भी कहा है कि सारा ओवर एक्टिंग कर रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा की अपकमिंग फिल्म कुली नं 1 है। इस फिल्म में सारा के साथ वरुण धवन नजर आएंगे। ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई ‘कुली नं 1’ की रीमेक है। जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल निभाया था।