सारा अली खान (Sara Ali Khan) पहले भी बनारस की गलियों में जा चुकी हैं। एक महीने में सारा ये दूसरी बार गंगा आरती के लिए पहुंची हैं। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में सारा मां अमृता के साथ पूरे विधि-विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना करती हुई दिखाई दीं। सारा गंगा घाट पर बैठे हुए पूरी तरह से भक्ति में मग्न नज़र आईं। माथे पर बड़ा सा टीका और गुलाबी सूट में सारा बहुत ही शांत और गंभीर दिखाई दे रही हैं। हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ में सारा मां अमृता के साथ मंत्रोच्चार और श्लोकों बोलती हुई भी नज़र आईं।
View this post on InstagramAt Varanasi Doing Pooja @saraalikhan95 . . . Follow me for more updates fast fast fast
गंगा आरती (Ganga Aarti) से पहले सारा ने एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें वो बनारस की गलियों के दर्शन कराती हुई नज़र आईं थीं। सारा बिल्कुल एक रिपोर्टर की तरह विश्वनाथ की गली और वहां की दुकानों के बारें में जानकारी देती हुईं दिखाई दी थीं। सारा के सभी वीडियोज़ फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं और वो इसपर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।