सारा अली खान ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक तरफ सारा की सालों पहले की फोटो है तो एक हाल ही की। लेकिन बदला कुछ नहीं है। एक्ट्रेस को पहले भी तैयार होने का शौक था और आज भी है। ऐसा खुद सारा ने कहा है। सारा ने कैप्शन में लिखा-‘ कुछ चीजें कभी नहीं बदलती। सेम पोज़, सेम एक्सप्रैशन, सेम सजना-धजना।’
सारा की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कुछ ही देर में इसपर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
इससे पहले सारा की एक डांस वीडियो खूब वायरल हुई थी। इस वीडियो में सारा जीनत अमान के गाने भोर भये पनघट पे डांस कर रही हैं। उनकी इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि सारा एक्टिंग के अलावा डांस में भी काफी अच्छी है।