scriptसालों बाद भी नहीं बदली सारा अली खान, पुरानी तस्वीर शेयर कहा- ‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलती’ | Sara Ali Khan shares her then and now picture | Patrika News
बॉलीवुड

सालों बाद भी नहीं बदली सारा अली खान, पुरानी तस्वीर शेयर कहा- ‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलती’

सारा की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कुछ ही देर में इसपर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

Apr 10, 2020 / 06:34 pm

Sunita Adhikari

sara.jpg
नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हो गए हैं। अब ज्यादा कुछ करने को नहीं है तो कुछ एक्टर अपनी पुराने दिनों को ही याद कर रहे हैं। अब इसमें एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का भी नाम जुड़ गया है। सारा ने भी अपनी सालों पहले की तस्वीर की है और फिर उसकी आज के टाइम से तुलना की है।
सारा अली खान ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक तरफ सारा की सालों पहले की फोटो है तो एक हाल ही की। लेकिन बदला कुछ नहीं है। एक्ट्रेस को पहले भी तैयार होने का शौक था और आज भी है। ऐसा खुद सारा ने कहा है। सारा ने कैप्शन में लिखा-‘ कुछ चीजें कभी नहीं बदलती। सेम पोज़, सेम एक्सप्रैशन, सेम सजना-धजना।’
सारा की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कुछ ही देर में इसपर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
इससे पहले सारा की एक डांस वीडियो खूब वायरल हुई थी। इस वीडियो में सारा जीनत अमान के गाने भोर भये पनघट पे डांस कर रही हैं। उनकी इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि सारा एक्टिंग के अलावा डांस में भी काफी अच्छी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सालों बाद भी नहीं बदली सारा अली खान, पुरानी तस्वीर शेयर कहा- ‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलती’

ट्रेंडिंग वीडियो