फिल्म लव एंड वॉर की कहनी होगी शानदार (Love And War Update)
फिल्म लव एंड वॉर की आखिर कहानी क्या होगी? कैसी होगी? हर कोई ये जानना चाहता है। वहीं, ये फिल्म संजय लीला भंसाली की है। माना जा रहा है कि ये फिल्म दर्शकों के बीच जरूर एक जबरदस्त स्टोरी लेकर आएगी। ये फिल्म डायरेक्टर के अलावा अपनी कास्ट को लेकर भी चर्चा में हैं। क्योंकि इसमें कई बड़े स्टार्स होने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ी अपडेट आई है। खबर है कि फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग इस साल अक्टूबर के पहले वीक से शुरू हो जाएगी। पहले फिल्म की शूटिंग रणबीर और विक्की कौशल करेंगे। इसमें रणबीर के कैरेक्टर को शूट किया जाएगा। फिर विक्की कौशल और रणबीर की दोस्ती वाले हिस्से की शूटिंग पूरी होगी। आलिया फिल्म की शूटिंग थोड़ा देर से शुरू करेंगी। फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट लीड एक्ट्रेस के तौर पर होगी। वह इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा दिसंबर या जनवरी से लेंगी। वहीं, इस फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो जैसी ही पता चलता है कि ये फिल्म एक ट्रायंगल लव स्टोरी पर बेस्ड होगी। वहीं फिल्म में काफी लड़ाई और एक्शन देखने को मिलेंगे। ऐसे में एक बड़ी खबर ये भी है कि रणबीर कपूर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म की कहानी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। बाकी की कहानी दर्शकों को रिलीज के बाद ही पता चलेगी, पर खबर है कि ये फिल्म अगले साल यानी 2025 के क्रिसमस तक बॉक्स ऑफिस पर आ जाएगी।