script‘संजू’ में नहीं हुआ संजय की जिंदगी के इन 5 बड़े विवादों का जिक्र, यहां जानें सारी CONTROVERSIES! | sanjay dutt controversies which were not seen in sanju | Patrika News
बॉलीवुड

‘संजू’ में नहीं हुआ संजय की जिंदगी के इन 5 बड़े विवादों का जिक्र, यहां जानें सारी CONTROVERSIES!

‘संजू’ में संजय दत्त की जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की गई हैं। पर कुछ ऐसी भी कॅान्ट्रोवर्सीज हैं जिनका जिक्र भी संजय की बॅायोपिक में नहीं हुआ। आज हम उन्हीं के बारे में आपको बताएंगे।

Jul 25, 2018 / 03:31 pm

Riya Jain

sanjay dutt controversies which were not seen in sanju

sanjay dutt controversies which were not seen in sanju

संजय दत्त पर बनी बायोपिक ‘संजू’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार अदा किया था। यह फिल्म देखते ही देखते 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी के साथ यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। ‘संजू’ में संजय दत्त की जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की गई हैं। पर कुछ ऐसी भी कॅान्ट्रोवर्सीज हैं जिनका जिक्र भी संजय की बॅायोपिक में नहीं हुआ। आज हम उन्हीं के बारे में आपको बताएंगे।

इंडस्ट्री में 5 साल बिताने के बाद अब उर्वशी सीखेंगी एक्टिंग, न्यूयॅार्क में करने जा रही एक्टिंग का कोर्स

रिचा शर्मा
संजय दत्त ने रिचा शर्मा से शा दी की थी। दोनों को एक बेटी त्रिशला दत्त हुईं। लेकिन इस बारे में संजू फिल्म में बात तक नहीं की गई।

माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित का जिक्र भी फिल्म में नहीं किया गया जबकि दोनों का अफेयर संजय के लाइफ का सबसे बड़ा कॅान्ट्रोवर्शियल टॅापिक था। हालांकि संजय के जेल जाने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
संजू में लीसा रे के बारे में भी बात नहीं की गई। बता दें रिचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर से मौत के बाद संजय का नाम लीजा रे से भी जुड़ा। इसके अलावा उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की और जल्द ही तलाक भी ले लिया।
गायकी के अलावा मिमिक्री और डबिंग आर्टिस्ट तक का काम कर चुके हैं सोनू निगम, जानें उनके बारे में खास बातें

Sanjay Dutt and Salman Khan

को-एक्टर्स से झगड़ा

संजय दत्त की लगभग हर स्टार के साथ तू-तू मैं-मैं हो चुकी है। संजय दत्त के रिश्ते बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ भी बनते-बिगड़ते रहे हैं। वे गोविंदा के काफी अच्छे दोस्त माने जाते थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रिश्ते बुरी तरह बिगड़ गए। इसके अलावा सलमान जो कभी संजू के करीबी दोस्त थे उनका भी संजय के साथ खतरनाक झगड़ा हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘संजू’ में नहीं हुआ संजय की जिंदगी के इन 5 बड़े विवादों का जिक्र, यहां जानें सारी CONTROVERSIES!

ट्रेंडिंग वीडियो