जासिम खान की बुक ‘बीइंग सलमान’ में इस बात का दावा किया गया है कि संगीता ने एक इंटरव्यू में अपनी और सलमान की शादी तय होने वाली बात की पुष्टि की थी। बकौल संगीता, ‘शादी के लिए 27 मई का दिन खुद सलमान ने चुना था, क्योंकि उन्हें फैमिली की मंजूरी मिल चुकी थी। लेकिन मेरी फैमिली कुछ हिचकिचा रही थी। क्योंकि वे मेरी खुशी चाहते थे।’
इसलिए नहीं हुई शादी
संगीता के अनुसार, ‘शादी से एक महीने पहले मुझे लगा कि कुछ न कुछ तो गड़गड़ जरूर है। मैंने सलमान खान को फॉलो करना शुरू किया तो पाया कि वे शादी करने के लाइक नहीं है। बस इतना नहीं वे तो बॉयफ्रेंड बनाने के लाइक भी नहीं हैं। मेरा ये बहुत एक्सप्रीरियंस’ रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस सलमान, संगीता से शादी करने वाले थे। उस समय उनकी सोमी अली के साथ नजदीकियां थी, जिसकी वजह से संगीता का दिल और रिश्ता टूट गया।
1996 में अजरुद्दीन से की शादी
‘त्रिदेव’ (1989), ‘विष्णु देवा’, (1991) और ‘युगांधर’ (1993) जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रहीं संगीता बिजलानी 60 साल की हो गई हैं। 9 जुलाई 1960 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी संगीता ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से 1996 में शादी की और 2010 वे सेपरेट हो गईं।
संगीता ने मिस इंडिया का खिताब जीतने के लगभग 8 साल बाद फिल्म ‘कातिल’ से अपना फिल्मी कॅरियर शुरू किया। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उनकी चर्चा फिल्मों को लेकर कम और सलमान के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से ज्यादा हुई।