इन दिनों शाहरुख और सलमान (old video of Shahrukh and Salman)का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। बीते दिनों शाहरुख खान और काजोल, सलमान खान (Salman Khan’s reality show ‘Bigg Boss’)के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में बतौर मेहमान पहुँचे थे। तीनों कलाकरों ने जम कर मस्ती की, इसी दौरान उन्होंने पुराने दिन याद किये, तीनों ने फिल्म ‘करण-अर्जुन’ की शूटिंग के समय के कई किस्सों को भी लोगों के साथ साझा किया।
इसी चर्चा के दौरान सलमान ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान ममता कुलकर्णी(Mamta Kulkarni rages on Salman and Shahrukh) सलमान और शाहरुख पर भड़क गई थीं। ये वाकया फिल्म ‘करण-अर्जुन’ (‘Karan-Arjun’ hit song ‘Bhangra Pal)के हिट गाने ‘भंगड़ा पाले…’ की शूटिंग के दौरान हुआ था। सलमान ने कहा कि ममता के साथ हम दोनों का डांस था, उन्होंने बताया कि ‘हमने डांस किया और डारेक्टर ने स्टेप को कहा- ओके।’ लेकिन ममता को डांस में कुछ कमी लगी, हमने तो स्टेप पूरा किया और किनारे खड़े हो गए। लेकिन ममता ने हमें इशारे से नज़दीक आने को कहा, हमे लगा कि हमे नहीं वो किसी और को बुला रही हैं,’ लेकिन ममता ने फिर इशारा किया। तो सलमान ने शाहरुख से कहा शायद तुमको बुला रही हैं।
सलमान ने आगे बताया कि ममता ने शाहरुख से कहा कि, ‘ठीक से रिहर्सल करके सेट पर आया करो। मैं तो ठीक कर रही हूं तुम दोनों खराब कर रहे हो। इसके बाद हमारी काफी बेइज्जती हुई। उसके बादसे हम रोज रात से लेकर सुबह 5 बजे तक फ़िल्म के उतने हिस्से की रिहर्सल करके आते, जितने हिस्से की शूटिंग होती थी।’
शाहरुख खान और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कुछ समय पहले शाहरुख खान और काजोल, सलमान खान रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में पहुंचे थे। इस दौरान तीनों का मस्ती की और पुरनी यादों को भी ताजा किया। यही नहीं तीनों ने फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में काम करने के दौरान के कई किस्सों को भी याद किया।