बचाव पक्ष के मुताबिक, मनगढंत है सलमान के खिलाफ काला हिरण केस
जोधपुर के भावड़ गांव में दो काले हिरनों के शिकार के मामले में बचाव पक्ष ने कहा कि पूरा मामला अभिनेता के खिलाफ मनगढंत है।
जोधपुर। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक तरफ तो हिट एंड रन केस से राहत मिल गई, लेकिन वहीं दूसरी तरफ उनका अन्य केस काला हिरण शिकार मामला अभी भी न्यायालय में है। सलमान के काले हिरण शिकार मामले में बचाव पक्ष ने अपनी दलीलें पूरी कर ली है।
अक्तूबर 1998 में जोधपुर के भावड़ गांव में दो काले हिरनों के शिकार के मामले में एक साल की सजा के खिलाफ बालीवुड अभिनेता सलमान खान की अपील पर ढाई महीने तक सुनवाई के बाद बचाव पक्ष ने राजस्थान उच्च न्यायालय के सामने आज अपनी दलीलें पूरी कीं।
बचाव पक्ष ने कहा कि पूरा मामला अभिनेता के खिलाफ मनगढंत है। अभियोजन नौ फरवरी से अपनी दलीलें शुरू करेगा।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / बचाव पक्ष के मुताबिक, मनगढंत है सलमान के खिलाफ काला हिरण केस