script‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन’ जैसे यशराज बनाने जा रहे ‘टाइगर वर्सेज पठान’, 30 साल बाद शाहरुख-सलमान शेयर करेंगे स्क्रीन | salman khan vs shahrukh khan as aditya chopra plans a tiger vs pathaan | Patrika News
बॉलीवुड

‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन’ जैसे यशराज बनाने जा रहे ‘टाइगर वर्सेज पठान’, 30 साल बाद शाहरुख-सलमान शेयर करेंगे स्क्रीन

फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ( aditya chopra ) धमाका करने जा रहे हैं। सालों बाद एक बार फिर शाहरुख खान और सलमान खान ( Shahrukh khan VS Salman Khan ) स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। यह कहलाएगा ‘टाइगर वर्सेज पठान’।

Feb 16, 2023 / 03:48 pm

Riya Jain

shah-rukh-khan-to-shoot-massive-action-sequence-for-salman-khans-tiger-3-post-pathaan-release-yrfs-spy-universe-on-track.jpg

YRF Films New Project Tiger VS Pathaan : बॅालीवुड इंडस्ट्री में एक दौर था जब सुपरस्टार्स सलमान खान ( Salman Khan ) , आमिर खान ( aamir khan ) और शाहरुख खान ( shahrukh khan ) कई बार स्क्रीन शेयर करते थे। ‘अंदाज अपना अपना’, ‘करण अर्जुन’ ( karan arjun ) जैसी बड़ी फिल्मों ने हिस्ट्री क्रिएट कर दी थी। लेकिन बदलते दौर में मल्टीस्टारर फिल्म बनाना महंगा पड़ने लगा और एक्टर्स सिर्फ कैमियो रोल में नजर आने लगे। लेकिन अब फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ( aditya chopra ) धमाका करने जा रहे हैं। सालों बाद एक बार फिर शाहरुख खान और सलमान खान ( Shahrukh khan VS Salman Khan ) स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। यह कहलाएगा ‘टाइगर वर्सेज पठान’।

यह भी पढ़ें

इस साउथ सुपरस्टार पर फेंकी गई थी चप्पल, पुलिस न होती तो पिट जाते एक्टर!

shah_rukh_khan_and_salman_khan_1656998450.jpg

टाइगर और पठान आएंगे साथ
जैसा की हम सभी जानते हैं ‘टाइगर’ फिल्म से सलमान खान, ‘वॉर’ फिल्म से ऋतिक रोशन और अब ‘पठान’ फिल्म से शाहरुख खान एक ही यशराज फ्रेंचाइजी द्वारा बनाई गई फिल्में हैं, जहां से हीरो स्पाए हीरो हमें मिले हैं। यह तीनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई है। टाइगर और ‘वॅार’ के बाद शाहरुख की ‘पठान’ ने भी ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। हाल एक खबर में खुलासा हुआ है कि हमें आने वाले दिनों में एक था ‘टाइगर’ के सलमान खान और ‘पठान’ के शाहरुख खान एक ही फिल्म में दिखने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

पत्नी आलिया को रणबीर ने कहा- ‘बदतमीज’, गुस्से में आ गई थी एक्ट्रेस ! फिर जो हुआ…

pathaan-tiger-copy_fqxp.jpg

एक दूसरे के विपरीत खड़े होंगे सलमान शाहरुख
मशहूर फिल्म करण-अर्जुन के सालों बाद एक बार फिर सलमान और शाहरुख साथ नजर आएंगे। इस बात का जिक्र खुद फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जिसमें वह शाहरुख और सलमान को एक साथ दिखाने वाले हैं। साथ ही उन्होंने एक मीडिया वेबसाइट को यह भी बताया है कि शाहरुख और सलमान इस फिल्म में एक दूसरे के विपरीत देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर आदित्य चोपड़ा खुद काम कर रहे हैं और उनके साथ श्रीधर राघवन भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट में लगे हुए हैं। सलमान और शाहरुख को किसी फिल्म में एक साथ देखने का सपना 30 साल बाद पूरा होने वाला है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन’ जैसे यशराज बनाने जा रहे ‘टाइगर वर्सेज पठान’, 30 साल बाद शाहरुख-सलमान शेयर करेंगे स्क्रीन

ट्रेंडिंग वीडियो