इस साउथ सुपरस्टार पर फेंकी गई थी चप्पल, पुलिस न होती तो पिट जाते एक्टर!
टाइगर और पठान आएंगे साथ
जैसा की हम सभी जानते हैं ‘टाइगर’ फिल्म से सलमान खान, ‘वॉर’ फिल्म से ऋतिक रोशन और अब ‘पठान’ फिल्म से शाहरुख खान एक ही यशराज फ्रेंचाइजी द्वारा बनाई गई फिल्में हैं, जहां से हीरो स्पाए हीरो हमें मिले हैं। यह तीनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई है। टाइगर और ‘वॅार’ के बाद शाहरुख की ‘पठान’ ने भी ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। हाल एक खबर में खुलासा हुआ है कि हमें आने वाले दिनों में एक था ‘टाइगर’ के सलमान खान और ‘पठान’ के शाहरुख खान एक ही फिल्म में दिखने वाले हैं।
पत्नी आलिया को रणबीर ने कहा- ‘बदतमीज’, गुस्से में आ गई थी एक्ट्रेस ! फिर जो हुआ…
एक दूसरे के विपरीत खड़े होंगे सलमान शाहरुख
मशहूर फिल्म करण-अर्जुन के सालों बाद एक बार फिर सलमान और शाहरुख साथ नजर आएंगे। इस बात का जिक्र खुद फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जिसमें वह शाहरुख और सलमान को एक साथ दिखाने वाले हैं। साथ ही उन्होंने एक मीडिया वेबसाइट को यह भी बताया है कि शाहरुख और सलमान इस फिल्म में एक दूसरे के विपरीत देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर आदित्य चोपड़ा खुद काम कर रहे हैं और उनके साथ श्रीधर राघवन भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट में लगे हुए हैं। सलमान और शाहरुख को किसी फिल्म में एक साथ देखने का सपना 30 साल बाद पूरा होने वाला है।