Sidhu Moose Wala ने अपनी जान बचाने के लिए ऑफर किए थे 2 करोड़? आरोपी गोल्डी बराड़ का खुलासा
ये वीडियो क्लिप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के दौरान की है. शो में दोनों अपनी फिल्म ‘अंतिम’ को प्रमोट करने पहुंचे थे. शो में बातचीत के दौरान सलमान कहते हैं कि ‘ये इतना सेलफिश ब्रदर इन लॉ है… इतना सेलफिश है कि बीच में मेरा टाइमिंग दो तीन दिन ऑफ हो गया था, बॉडी को लेकर. अगर मुझे दो- तीन दिन मिल जाता तो… खुद प्रोड्यूसर मैं, लेकिन इसने अपनी बीवी से फोन कराकर बोला है कि उसे कहो कि वो दो दिन आगे न बढ़ाएं, अभी करते हैं’. साथ ही वो कहते हैं कि ‘क्योंकि इन्होंने वॉटर कट, सॉल्ट कट, चावल कट कर रखा था’.
सलमान खान हंसते हुए आगे कहते हैं कि ‘अब ये पगलैट हो रहे थे और इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था और अप्पन ने सब खा पीकर बॉडी बनाई है’. दरअसल, वीडियो में सलमान खान बॉडी और फिजीक के बारे में बात कर रहे हैं और वो कह रहे हैं कि ‘उन्हें दो तीन दिन और चाहिए था अपने फिजीक पर काम करने के लिए, लेकिन आयुष ने उन्हें वो टाइम भी नहीं दिया, जबकि वो खुद फिल्म क प्रोड्यूसर हैं’. बता दें कि दोनों की ये फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ साल 2021, नवंबर में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान के साथ ही आयुष शर्मा और महिमा मकवाना नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था और फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान थे.