वहीं सलमान खान की बड़ी फिल्म ‘राधे’ (Radhe) के लिए भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज के लिए मान सकते हैं। सलमान खान प्रोडक्शन के बिजनेस डील को देखने वाले जॉर्डी पटेल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म प्रोड्यूसर्स इस हालत में नहीं है कि वह अगले साल तक फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं। फिल्म से जुड़े लोगों का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। ऐसे में अगर राधे के लिए अपॉर्चुनिटी मिलती है तो हम ओटीटी पर जा सकते हैं।’
जॉर्डी पटेल के मुताबिक, ‘मुंबई कलेक्शन के लिहाज से सबसे बड़ी टेरिटरी है। ऐसे में अगर बिजनेस 300 करोड़ का होता है तो अपने हाथ में 150- 160 करोड़ आते हैं। इसी को देखते हुए हम ओटीटी ऑफर को देखेंगे। अगर ढाई सौ करोड़ तक का ऑफर आता है तो उसे देखते हुए कॉल लिया जाएगा। फिल्म की लागत भी हमें देखनी होगी। हम ओटीटी के लिए ओपन हैं। फिल्म को थिएटर पर ही रिलीज करेंगे, ऐसा जरूरी नहीं है। क्योंकि अभी हालात सही नहीं हैं। ऐसे में जब तक थियेटर चालू नहीं होंगे, हम बैठे नहीं रह सकते हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘वैसे तो जाहिर तौर पर हम सब चाहते हैं कि हमारी बड़ी फिल्में थिएटर पर रिलीज हों। फैंस भी यही चाहते हैं। लेकिन हालात अच्छे नहीं है और फिल्म बनकर तैयार है, ऐसे में उसे डब्बे में रखने का कोई मतलब नहीं है।’