scriptओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है Salman Khan की ‘राधे’, इस बड़े अमाउंट का कर रहे हैं इंतजार | Salman Khan's 'Radhe' movie can be released on digital platform | Patrika News
बॉलीवुड

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है Salman Khan की ‘राधे’, इस बड़े अमाउंट का कर रहे हैं इंतजार

ट्रेड पंडितों और प्रोड्यूसर्स ने बताया है कि लगभग सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म वालों ने बन चुकी फिल्मों और वेब शो को अप्रोच किया है।

May 06, 2020 / 06:08 pm

Sunita Adhikari

radhe.jpg
नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण कई फिल्में अधर में लटकी हुई हैं। देश में बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि अगले कई हफ्तों तक लॉकडाउन जारी रह सकता है। ऐसे में सिनेमा घर वालों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ट्रेड पंडितों और प्रोड्यूसर्स ने बताया है कि लगभग सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म वालों ने बन चुकी फिल्मों और वेब शो को अप्रोच किया है। खबर है कि वे लोग 1500 से लेकर 2000 करोड़ तक इन्वेस्टमेंट करने को तैयार हैं। ऐसे में अच्छी डील मिलने पर प्रोड्यूसर्स उनके ऑफर में दिलचस्पी दिखा सकते हैं।
वहीं सलमान खान की बड़ी फिल्म ‘राधे’ (Radhe) के लिए भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज के लिए मान सकते हैं। सलमान खान प्रोडक्शन के बिजनेस डील को देखने वाले जॉर्डी पटेल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म प्रोड्यूसर्स इस हालत में नहीं है कि वह अगले साल तक फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं। फिल्म से जुड़े लोगों का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। ऐसे में अगर राधे के लिए अपॉर्चुनिटी मिलती है तो हम ओटीटी पर जा सकते हैं।’
जॉर्डी पटेल के मुताबिक, ‘मुंबई कलेक्शन के लिहाज से सबसे बड़ी टेरिटरी है। ऐसे में अगर बिजनेस 300 करोड़ का होता है तो अपने हाथ में 150- 160 करोड़ आते हैं। इसी को देखते हुए हम ओटीटी ऑफर को देखेंगे। अगर ढाई सौ करोड़ तक का ऑफर आता है तो उसे देखते हुए कॉल लिया जाएगा। फिल्म की लागत भी हमें देखनी होगी। हम ओटीटी के लिए ओपन हैं। फिल्म को थिएटर पर ही रिलीज करेंगे, ऐसा जरूरी नहीं है। क्योंकि अभी हालात सही नहीं हैं। ऐसे में जब तक थियेटर चालू नहीं होंगे, हम बैठे नहीं रह सकते हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘वैसे तो जाहिर तौर पर हम सब चाहते हैं कि हमारी बड़ी फिल्में थिएटर पर रिलीज हों। फैंस भी यही चाहते हैं। लेकिन हालात अच्छे नहीं है और फिल्म बनकर तैयार है, ऐसे में उसे डब्बे में रखने का कोई मतलब नहीं है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है Salman Khan की ‘राधे’, इस बड़े अमाउंट का कर रहे हैं इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो