13 की उम्र में 43 साल के डांसर से सरोज खान ने की थी शादी, 14 में मां बनकर अकेले की बच्चों की परवरिश
अरबाज़ खान ने बाद में सलमान खान (Salman Khan) को चुलबुल पांडे के किरदार के बारे में जानकारी दी। दबंग खान ने कहा- अरबाज ने मुझसे कहा कि ये कहानी बहुत अच्छी है इसे एक बार सुनो। इसके बाद 6 से 8 महीने बीत जाने के बाद मैंने फिल्म की पूरी कहानी सुनी। फिल्म में चुलबुल पांडे का किरदार नेगेटिव था। उस वक्त फिल्म में ना कोई गाना था और न ही कोई एक्शन सीन। जिसके बाद मैंने इस फिल्म में बदलाव करने के लिए अभिनव से कहा था। फिल्म पर काम शुरु हुआ। दबंग अच्छे टीम वर्क के साथ बन गई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया।
बता दें कि साल 2010 में आई फिल्म दबंग को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था। बाद में दबंग 2 अरबाज खान द्वारा निर्देशित की गई। हालांकि सलमान खान (Salman Khan) चाहते थे कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी अभिनव ही डायरेक्ट करें लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने इसे बनाने से मना कर दिया था। सलमान खान की दबंग 3 (Dabangg 3) , 20 दिसंबर को रिलीज होगी।फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। वहीं फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और अरबाज खान की अहम भूमिका है।