धनुष से तलाक लेने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू
क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया?
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक प्रकार का क्रोनिक रोग है जो ‘ट्रेजमिनल नर्व’ को प्रभावित करता है। जो आपके फेस से आपके दिमाग तक सिग्नल पहुंचाने का काम करती है। इसमें बहुत ही नाज़ुक गति के कारण भी चोट आ जाती है। जैसे यदि आप ब्रश करते हैं या मुंह पर मेकअप करते हैं तो भी इसका दर्द ज्यादा बढ़ जाता है। शुरू में तो आपको छोटे व नाजुक अटैक आते हैं। लेकिन बाद में यह ज्यादा बढ़ जाते हैं। इस बीमारी में चेहरे के किसी खास हिस्से में चाकू मारने या बिजली का करंट लगने जैसा तेज दर्द महसूस होता है।
यह दर्द ट्राइजेमिनल नाम की नस में होने वाले दर्द की वजह से होता है। यही वह नस है जो चेहरे, आंख, साइनस और मुंह में होने वाली किसी भी तरह की फीलिंग, टच और दर्द के अहसास को ब्रेन तक कैरी करती है। यह ज्यादातर उन लोगों में देखने को मिलते हैं जो 50 साल से अधिक हैं। यदि आपको यह समस्या है तो इसका मतलब यह नहीं है कि इस स्थिति में आपको पूरी जिंदगी ही दर्द में गुजारनी पड़ेगी, बल्कि डॉक्टर दवाइयों, इंजेक्शन व सर्जरी के द्वारा आपको ठीक कर सकते हैं।