बिग बॉस 13 के लिए भी कई बार ये बात सामने आई थी कि सलमान खान अपनी फीस बढ़ाने को लेकर अड़े (Salman Khan Bigg Boss 13 fees) हुए हैं। यहां तक कि वो शो भी छोड़ सकते हैं। लेकिन बाद में ऐसा कुछ नहीं हुआ तो शायद इस बार सलमान खान उसी फीस में शो को होस्ट (Salman Khan Bigg Boss fees) करने को बिलकुल भी तैयार नहीं हैं। हालांकि अभी तक बिग बॉस 14 को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है। दर्शक सीजन 14 के बारे में जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
बता दें कि इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट औऱ बिग बॉस के फैन अकाउंट्स के मुताबिक, सलमान खान ने बिग बॉस 14 के लिए मोटी रकम (Salman Khan asked for fees hike) मांगी है। इस बार सलमान एक एपिसोड के 16 करोड़ लेंगे। जबकि पिछले सीजन 13 में उन्होंने 12 से 14 करोड़ रुपए के बीच लिए थे। ज्यादातर सलमान खान हर साल अपनी फीस बढ़ाने के बाद ही शो होस्ट करने के लिए राजी होते हैं।
हालांकि दर्शक उनके अलावा किसी और होस्ट को देखना भी नहीं चाहते। सलमान खान का हर अंदाज सभी को बेहद पसंद (Bigg Boss host Salman Khan) आता है। वहीं अगर कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार जैस्मीन भसीन, अलीशा पंवार, आकांक्षा पुरी, आंचल खुराना, और आमिर सिद्दीकी जैसे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं।