पिछले दिनों सामने आई सोनाक्षी और सलमान तो आपने देखी ही होगी। लेकिन इस बार बनाने वाला थोड़ा सा चूक गया क्योंकि इस तस्वीर में यह पहचान पाना काफी आसान है कि ये कहा से ली गई है। पिछले दिनों दोनों की शादी की ऐसे ही एक फेक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसे लेकर ये दावा किया गया था कि सलमान और सोनाक्षी ने शादी कर ली है।
सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की जो तस्वीरें उनकी शादी की तस्वीरें बोल कर वायरल हो रही हैं उनकी पड़ताल करने पर पता चला है कि ये फेक न्यूज फैलाई जा रही है। तस्वीर में सोशल मीडिया यूजर्स ने एडिट करके सलमान और सोनाक्षी का चेहरा लगा दिया है। असल में ये तस्वीर एक्टर वरुण धवन की शादी की है जिसमें वह और अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को खुद वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जिससे पता चलता है कि सोनाक्षी और सलमान की शादी नहीं हुई है बल्कि कुछ लोग उनके बारे में फेक न्यूज फैला रहे हैं जिसपर किसी को विश्वास नहीं करना चाहिए।
इससे पहले जो तस्वीर वायरल हुई थी उस पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी सफाई दी थी। सोनाक्षी ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि क्या आप इतने मूर्ख हैं कि आप वास्तविक और फेक फोटो के बीच में अंतर नहीं बता सकते हैं? इसके साथ उन्होंने तीन हंसने वाले इमोजी भी पोस्ट किए थे। सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान ने तीन फिल्मों में एक साथ काम किया है। और तीनों में सोनाक्षी को काम को सराहा गया है। सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आई थीं जो पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। जिनमें ‘टाइगर 3’, ‘किक 2’, ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘डांसिंग डैड’, ‘पवन पुत्र भाईजान’, ‘दबंग 4’ जैसी बिग बजट फिल्मों का नाम शामिल है। फैंस को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।