‘क्वाथा’ फिल्म करण बुटानी के निर्देशन में बन रही आयुष की फिल्म पर सितंबर में काम शुरू किया जाएगा। फिल्म निर्देशक करण ने बताया कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसे मणिपुर में शूट किया जाएगा। करण ने कहा, ‘यह एक रियल लाइफ स्टोरी है और क्वाथा शब्द मणिपुर में मौजूद एक जगह से लिया गया है। यह एक गांव है जो भारत और म्यांमार की सीमा पर मौजूद है, यह एक जवान और इस गांव के साथ उसके रिश्ते की कहानी है। आयुष इस फिल्म के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं।’
करण ने आगे कहा, ‘हमारी बात पहली ही मुलाकात में बन गई थी। नॉर्थ ईस्ट पर बहुत कम ही फिल्में बनी हैं और अब वक्त आ गया है कि बाकी का भारत और पूरी दुनिया ये देखे कि यह कितना खूबसूरत है।’