scriptसलमान के जीजा आयुष शर्मा के हाथ लगी एक और फिल्म, लव ब्वॉय के बाद अब निभाएंगे ये खास रोल | Salman Khan Aayush Sharma upcoming latest movie news | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान के जीजा आयुष शर्मा के हाथ लगी एक और फिल्म, लव ब्वॉय के बाद अब निभाएंगे ये खास रोल

आयुष शर्मा की आपकमिंग फिल्म का नाम भी सामने आ चुका है।

Jun 06, 2019 / 05:31 pm

Preeti Khushwaha

Salman Khan Aayush Sharma

Salman Khan Aayush Sharma

Salman Khan के जीजा aayush sharma ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘लवयात्री’ से डेब्यू किया था। वहीं अब वह जल्द ही एक और फिल्म की शूटिंग शूरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम ‘क्वाथा’ है।

Aayush Sharma

‘क्वाथा’ फिल्म करण बुटानी के निर्देशन में बन रही आयुष की फिल्म पर सितंबर में काम शुरू किया जाएगा। फिल्म निर्देशक करण ने बताया कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसे मणिपुर में शूट किया जाएगा। करण ने कहा, ‘यह एक रियल लाइफ स्टोरी है और क्वाथा शब्द मणिपुर में मौजूद एक जगह से लिया गया है। यह एक गांव है जो भारत और म्यांमार की सीमा पर मौजूद है, यह एक जवान और इस गांव के साथ उसके रिश्ते की कहानी है। आयुष इस फिल्म के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं।’

Aayush Sharma with family

करण ने आगे कहा, ‘हमारी बात पहली ही मुलाकात में बन गई थी। नॉर्थ ईस्ट पर बहुत कम ही फिल्में बनी हैं और अब वक्त आ गया है कि बाकी का भारत और पूरी दुनिया ये देखे कि यह कितना खूबसूरत है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान के जीजा आयुष शर्मा के हाथ लगी एक और फिल्म, लव ब्वॉय के बाद अब निभाएंगे ये खास रोल

ट्रेंडिंग वीडियो