scriptबेबी फ़िल्टर में सलमान-कटरीना और विराट-अनुष्का की तस्वीरें हुई वायरल, फैंस को पहचानने में हुई दिक्कत | Salman, Katrina, Anushka and Virat Picture In Baby Face Filter Viral | Patrika News
बॉलीवुड

बेबी फ़िल्टर में सलमान-कटरीना और विराट-अनुष्का की तस्वीरें हुई वायरल, फैंस को पहचानने में हुई दिक्कत

स्टार्स के सिर चढ़कर बोला बेबी फेस फिल्टर
एक्ट्रेस Anushka Sharma और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी Virat Kholi ने शेयर किया वीडियो
Salman Khan और Katrina Kaif का भी बेबी फेस लुक हुआ वायरल

Oct 10, 2020 / 11:02 am

Shweta Dhobhal

Salman, Katrina, Anushka and Virat Picture In Baby Face Filter Viral

Salman, Katrina, Anushka and Virat Picture In Baby Face Filter Viral

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी दिलचस्प चीज़ें दिखाई दे रही हैं। वायरल हो रही चीज़ें लोगों की कल्पना और समझ से बाहर हैं। वैसे अब तो कई ऐसे फिल्टर भी आ चुके हैं। जो इंसान को एक पल में बच्चा बना सकता है। जी हां, कुछ ऐसी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। खास बात है कि यह तस्वीरें किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, कैटरीन कैफ, अनुष्का शर्मा और उनके पति भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की है। जो देखने में बहुत ही क्यूट लग रही है।

virushka

दरअसल, इन सभी सेलेब्स ने इस बेबी फिल्टर को खुद पर अजमाया है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि क्रिकेटर विराट कोहली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। हाल रही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा साथ दिखाई दिए थे। बेबी फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए दोनों के ही चेहरे बेबी फेस में बदल गए। दोनों ही काफी मस्ती करते हुए नज़र आए थे। वैसे आपको बता दें जल्द ही यह कपल बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। उनका यह वीडियो देख उनके फैंस ने जमकर उन पर प्यार लुटाया।

salman katrina

अब बेबी फिल्टर में अभिनेता सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना खान की इस तस्वीर को देखिए। वैसे तो उनकी यह तस्वीर टाइगर फिल्म के दौरान की है। लेकिन इस पर बेबी फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है। बेबी बने सलमान और कैट की यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आई। वैसे बता दें बड़े पर्दे के साथ-साथ इस जोड़ी को रियल लाइफ में साथ देखना लोग काफी पसंद करते हैं। इस बेबी फिल्टर मज़ा कई लोग उठाते हुए दिखाई दिए हैं।

बता दें इन दिनों विराट इंडियन प्रीमियर लीग खेलने के लिए यूएई गए हैं। जहां उनके साथ अनुष्का शर्मा भी हैं। वहीं एक बार से सलमान खान बिग बॉस का 14वां सीज़न होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म राधे:योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेबी फ़िल्टर में सलमान-कटरीना और विराट-अनुष्का की तस्वीरें हुई वायरल, फैंस को पहचानने में हुई दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो