जब मीना कुमारी ने डाकू के हाथ पर नुकीले चाकू से लिख दिया अपना नाम, कार से उतरने के लिए कर दिया था मना
एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया था कि लंगड़ा त्यागी का किरदार सबसे पहले आमिर खान को दिया गया था। लेकिन स्क्रिप्ट सुनने के बाद आमिर कुछ और चीजें जोड़ना चाहते थे। फिल्म के डायरेक्टर लंगड़ा त्यागी के किरदार से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते थे। ऐसे में यह रोल आमिर के हाथ से निकलकर सैफ की झोली में आ गिरा।
विवेक ओबरॉय भी बनना चाहते थे लंगड़ा त्यागी
आमिर के विवेक आनंद ओबेरॉय भी फिल्म में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाने जा रहे थे। जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था लेकिन इस रोल के लिए ज्यादा उम्र और ज्यादा परिपक्व चेहरे की जरुरत थी। इसलिए यह रोल सैफ अली खान को दिया गया।
करिश्मा से सगाई तोड़ अभिषेक ने क्यों कि 3 साल बड़ी ऐश्वर्या से शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!
एक साल तक रुकी थी शूटिंग
ओमकारा फिल्म बनने से पहले ही अधर पर लटकी रही। ‘कुछ मतभेदों के चलते इस फिल्म की शूटिंग एक साल तक रुकी रह गई थी। इस फिल्म में लंगड़ा त्यागी के किरदार के लिए सैफ की एक्टींग को बेहद सराहा गया था। इस फिल्म की कहानी विलियम शेक्सपियर के ओथेलो से प्रेरित थी। ओमकारा’ में करीना कपूर खान और बिपाशा बसु लीड एक्ट्रेस थीं। फिल्म में करीना कपूर ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे।