सैफ अली खान Mercedes-Benz G-Class खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों ने साथ में एक टेस्ट ड्राइव ली। जिसकी कई सारी फोटोज सामने आई हैं। इस कार की कीमत ढाई करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। करीना कपूर इस दौरान ब्लू कलर के काफ्तान में दिखाई दीं और वहीं सैफ अली खान व्हाइट टी-शर्ट के साथ ग्रीन कार्गो पैंट में दिखे। साथ ही दोनों ने मास्क भी लगा रखा था।
दूसरे बच्चे के जन्म के बाद करीना पति सैफ के साथ पहली बार आउटिंग पर निकली और कार में सैफ से कुछ गपशप करती हुईं भी दिखीं। करीना कपूर और सैफ ने अभी रिसेन्टली नया घर भी लिया है जिसमें वो एक और चीज शामिल करने जा रहे हैं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले करीना ने नए घर की तस्वीरें साझा की थी। वुमेन्स डे पर करीना ने अपने दूसरे बेटे की झलक भी दिखाई थी। हालांकि अभी तक तैमूर अली खान के छोटे भाई का पूरा चेहरा फैंस को देखने को नहीं मिला है। बता दें कि करीना कपूर ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।