वहीं आपको बता दें कि नवाजुद्दीन के सामने उनकी ही वेबसीरीज एक-दूसरे को ट्क्कर देने वाली है। जी हां, नवाजुद्दीन की सेक्रेड गेम्स और मैक माफिया एक-दूसरे से टक्कराने वाली है। इस वेबसीरीज को बीबीसी ने बनाया है।यह एक नॉन फिक्शन बुक ‘म- अ जर्नी थ्रू द ग्लोबल क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड’ पर बनी है। इस किताब के राइटर मिशा ग्लेनी हैं।