scriptEMMY2019 में छाया बॉलीवुड का जादू, सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज और राधिका आप्टे नॉमिनेशन में हुईं शमिल | Sacred games, lust stories and radhika apte nominated in emmy award 20 | Patrika News
बॉलीवुड

EMMY2019 में छाया बॉलीवुड का जादू, सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज और राधिका आप्टे नॉमिनेशन में हुईं शमिल

EMMY2019 छाया बॉलीवुड का जादू
सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज और राधिका आप्टे नॉमिनेशन में हुईं शमिल
राधिका अप्टे औऱ अनुराग कश्यप ने इंस्टा पर दी जानकारी

Sep 20, 2019 / 05:21 pm

Shweta Dhobhal

emmystatue.jpg

एमी अवॉर्डस दुनिया भर की टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अवार्डस में से एक है। इस बार प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स के 71वें संस्करण में कई नॉमिनेशन मिले हैं लेकिन इस बार एमी अवॉर्ड बॉलीवुड के लिए भी बेहद खास है। इस बार अनुराग कश्यप को वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स को बेस्ट ड्रामा केटेगरी के लिए चुना गया है। वहीं लस्ट स्टोरीज को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज केटेगरी में रखा गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस राधिका आप्टे को भी बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। राधिका का यह सेगमेंट अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। अनुराग कश्यप और राधिका आप्टे ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए दी है।

View this post on Instagram

#internationalemmy

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

वहीं आपको बता दें कि नवाजुद्दीन के सामने उनकी ही वेबसीरीज एक-दूसरे को ट्क्कर देने वाली है। जी हां, नवाजुद्दीन की सेक्रेड गेम्स और मैक माफिया एक-दूसरे से टक्कराने वाली है। इस वेबसीरीज को बीबीसी ने बनाया है।यह एक नॉन फिक्शन बुक ‘म- अ जर्नी थ्रू द ग्लोबल क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड’ पर बनी है। इस किताब के राइटर मिशा ग्लेनी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / EMMY2019 में छाया बॉलीवुड का जादू, सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज और राधिका आप्टे नॉमिनेशन में हुईं शमिल

ट्रेंडिंग वीडियो