इंडिया टुडे.इन सबा ने एक इंटरव्यू दिया उसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ सोशल मीडिया पर नफरते झेलने और उनपर इन बातों का क्या असर हुआ, इसपर खुलकर बात की। सबा ने बताया, “मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं, मेरे परिवार मेरे दोस्त हर कोई इसकी गांरटी दे सकता है। मैं मुश्किल से ही घर से बाहर जाती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है। इसलिए, शुरुआत में यह मेरे लिए काफी मुश्किल था। वह डरावना था। मैं झूठ नहीं बोलूंगी। मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे में एक्सपोज हो गई। मैंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था।”
‘जो जैसा होता है वैसा आपके बारे में सोचता है’ (Saba Azad on relationship trolling)
सबा ने अपने और ऋतिक रोशन के रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद काफी परेशानियों का सामना किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी नफरत झेली। उन्होंने आगे कहा-, “मुझे उस जगह पर आने में काफी समय लग गया जहां मैं बाकी सभी चीजों को सफेद शोर के रूप में मानती हूं क्योंकि नफरत क्लियर है। मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, ये हिट करता है दिल को ठेस पहुंचाता है। बकवास जैसा महसूस होता है। ऐसे भी दिन आते हैं जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि ‘मैंने किसी के साथ क्या किया?’ ‘मैंने आपके साथ क्या किया?’ ‘मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, आप अपनी जिंदगी जिएं’ ‘आप मेरे ब्लड का इंतजार क्यों कर रहे हैं?’ कुछ पॉइंट पर आपको महसूस होता है कि आप इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। लोग जैसा सोचते हैं वैसा आप पर थोपते हैं।