अब ऋषि कपूर ने दो ट्वीट कर अपनी सेहत का हाल बताया है। उन्होंने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘डियर फैमिली, फ्रैंड्स, विरोधियों और फॉलोअर्स। मेरी तबीयत के बारें में आपकी चिंताओं से मैं अभिभूत हूं। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहा था और पलूशन और मेरे न्यूट्रोफिल्म के लो काउंट के कारण मुझे इन्फेक्शन हो गया और मुझे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।’
ये भी पढ़ें: दिल्ली अस्पताल में एडमिट हुए अभिनेता ऋषि कपूर, शूटिंग को छोड़ आलिया भट्ट संग पहुंचे रणबीर कपूर
अस्पताल में भर्ती होने की वजह भी बताई उन्होंने कहा कि मुझे पिछले कुछ दिनों से बुखार था और जांच में डॉक्टरों को एक पैच मिला जो आगे चलकर निमोनिया बन सकता था। अब इस बीमारी का इलाज हो गया है। लेकिन लगता है लोग कुछ और ही सोच रहे थे। मैं हर तरह की आशंकाओं को खरीज करता हूं और मैं आगे भी इसी तरह आपका मनोरंजन करता रहूंगा।
बता दें कि ऋषि कपूर की जब तबीयत खराब होने की खबर सामने आई तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Aliaa Bhatt) अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की फिल्म की शूटिंग को बीच में छो़ड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो गए थे। वो अपने भाई अरमान जैन (Armaan Jain) की शादी में भी नहीं जा पाए थे।