scriptजब ऋषि कपूर ने कहां मैं रणबीर का बाप हूं, उसका सेक्रेटरी नहीं- राज कपूर से सीखी थी ये आदत | rishi kapoor shared relation with raj kapoor ranbeer kapoor | Patrika News
बॉलीवुड

जब ऋषि कपूर ने कहां मैं रणबीर का बाप हूं, उसका सेक्रेटरी नहीं- राज कपूर से सीखी थी ये आदत

एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने अपने और रणबीर के साथ रिलेशन को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि वे राज कपूर के दिए हुए ज्ञान और सलाह पर ही रणबीर कपूर के साथ व्यवहार करते हैं।

Jan 15, 2022 / 08:03 pm

Shivani Awasthi

Rishi Kapoor Left His Property For His Son Ranbir Kapoor

Rishi Kapoor Left His Property For His Son Ranbir Kapoor

भले ही आज ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से हमारे बीच आज भी हैं। बतौर एक्टर ऋषि कपूर ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर वे बहुत जल्द लोगों के दिलों में बस गए थे। वे हूबहू अपने परिवार के नक्शे कदम पर चल रहे थे। अपने पिता की तरह ही वे भी बहुत बेबाक थे। जब भी जरूरत पड़ी है उन्होंने हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखी है।
सोचे बिना कि इसका अजांम क्या होगा, वे अपना पक्ष जरूर रखते थे औऱ उनके अंदर ये गुण उनके पिता राज कपूर से ही आया था। इस बात के गवाह कोई और नहीं बल्कि खुद ऋषि कपूर ही थे। उन्होंने कई मौको पर कहा है कि मैंने अपने पिता से काफी कुछ सीखा है जो मैं अपने बेटे रणबीर कपूर पर फॉलो करता हूं।
अपने एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने राज कपूर, अपने और अपने बेटे के रिलेशन के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनके पिता राज कपूर अक्सर उन्हें सलाह दिया करते थे। राज कपूर यह भी कहते थे कि इस सलाह को ऋषि भी अपने बेटे रणबीर को जरूर दें। ऋषि कपूर ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘मै कभी कहीं ऐक्टिंग सीखने नहीं गया। मेरे पिता ने कभी मेरे लिए कोई चुनाव नहीं किया। एक बार उन्होंने कहा- मैं इस लड़के को ब्रेक दे चुका हूं।
यह भी पढ़ेंः साबुन बेचकर स्कूल जाने को थे मजबूर, आज इंडस्ट्री में जाने जाते हैं सबसे बड़े विलेन

अब यह अपनी जिम्मेदारी खुद उठाए। यह गिरेगा, उठेगा, खुद अपना काम करेगा। इसी तरह इसे जिंदगी में सीखना पड़ेगा।’ ऋषि कपूर ने आगे कहा कि राज कपूर बोला- मैं तुम्हारा बाप हूं, सेक्रटरी नहीं हूं। इसके बाद वे (ऋषि कपूर) कहते हैं कि यहीं बर्ताव में अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ करता हूं।
ऋषि कपूर ने कहा, ‘मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री को जानता हूं क्योंकि ज्यादातर लोगों के साथ काम कर चुका हूं। कोई भी रणबीर को कॉल करता है तो मैं यही कहता हूं कि मैं इसका बाप हूं कोई सेक्रटरी नहीं। जाओ, जाकर उसी से बात करो, वह अपने फैसले खुद लेगा।
यह भी पढ़ेंः जब शाहरुख-सलमान को इस एक्ट्रेस ने लगा दी थी फटकार, सुबह उठते ही करते थे ये काम

कई मौको पर देखा गया है कि ऋषि कपूर, रणबीर कपूर के साथ काफी सख्त हैं। वे कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखते आए हैं भले ही सामने वाला उनसे सहमत हो या नहीं। ऋषि कपूर को लेकर इंडस्ट्री के कई लोगों का मानना रहा है कि वे काफी स्ट्रेट थे। कभी भी घुमा-फिरा कर बात करना उनकी फितरत में नहीं रहा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब ऋषि कपूर ने कहां मैं रणबीर का बाप हूं, उसका सेक्रेटरी नहीं- राज कपूर से सीखी थी ये आदत

ट्रेंडिंग वीडियो