scriptऋषभ पंत से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे अनिल कपूर-अनुपम खेर, बोले- ‘हमने उन्हें हंसाया और…’ | rishabh pant car accident bollywood stars anupam kher and anil kapoor visits hospital to see indian cricketer | Patrika News
बॉलीवुड

ऋषभ पंत से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे अनिल कपूर-अनुपम खेर, बोले- ‘हमने उन्हें हंसाया और…’

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को एक बड़े कार हादसे में घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं और अब अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ऋषभ का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं।

Dec 31, 2022 / 10:16 am

Shweta Bajpai

rishabh pant car accident

rishabh pant car accident

न्यू ईयर के मौके पर अपनी मां को सरप्राइज़ देने जा रहे भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऋषभ पंत की स्पाइन और ब्रेन की एमआरआइ रिपोर्ट सामान्य है।
इस बीच अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) व अनुपम खेर (Anupam Kher) पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे। ऋषभ पंत से मिलने के बाद अनिल कपूर और अनुपम खेर ने मीडिया को बताया कि “हम ऋषभ पंत से मिले, उनकी माता जी से भी मिले और लोगों से ये अपील करते हैं कि उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।
अनुपम खेर ने आगे कहा कि, ‘जैसे ही हमें पता चला कि ऋषभ हॉस्पिटल में हैं, तो हम उन्हें यहां देखने आए। उनकी माता जी से मिले अब वो पहले से से बेहतर हैं। पूरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ हैं वो जल्द ही ठीक होंगे। वो फाइटर हैं।’
यह भी पढ़े- टॉप की जगह नेकलेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद!

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1609028148536160259?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं अनिल कपूर कहते हैं, ‘वो जोश में हैं। हमें जो-जो फिक्र थी, अब वो बिल्कुल नहीं है।’

दोनों ने आगे बताया कि ‘हमने उन्हें हंसाया थोड़ा सा हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे।’ अनुपम खेर ने भी ये कहा कि ‘मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिए। हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की।’
https://twitter.com/hashtag/RishbhPant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पंत अपनी मां को सरप्राइज़ देने के लिए सुबह-सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की के लिए निकले थे। तभी नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई। पंत इस हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋषभ पंत से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे अनिल कपूर-अनुपम खेर, बोले- ‘हमने उन्हें हंसाया और…’

ट्रेंडिंग वीडियो