रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को ड्रग मामले (Drug Case) में जिन लोगों के नाम बताए हैं उसमें सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम भी शामिल है। सारा के अलावा रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh), मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra), डिजाइनर सिमोन खंबाटा और रोहिणी अय्यर का नाम भी इस ड्रग लिस्ट में शामिल है। जाहिर है कि जिन 25 सेलेब्स का रिया ने नाम लिया है वो ड्रग पार्टीज में शामिल रहते हैं या फिर ड्रग्स लेते हैं। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, सबसे पहले एनसीबी की रडार पर सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह हैं। दोनों ही एक्ट्रेस एक जाना माना नाम हैं, ऐसे में ड्रग रैकेट में बड़े नाम सामने आना बेहद चौंकाने वाला है।
रिया चक्रवर्ती के ड्रग मामले में कई नाम लेने से पहले एनसीबी इन लोगों के खिलाफ सबूत खंगालने में लगी है। उसके बाद इन स्टार्स को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा। गौरतलब हो कि रिया ने पहले अपने बयान में कहा था कि उनपर दबाव डाला गया इसलिए उन्होंने ड्रग्स लेने की बात कुबूल की। हालांकि बाद में रिया एक के बाद एक खुलासे कर रही हैं। रिया ने एनसीबी के सामने ये भी कहा था कि ड्रग्स बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत आम बात है। यहां 80 प्रतिशत लोग इसका सेवन करते हैं तो फिर दोषी सिर्फ मैं ही क्यों?
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इससे पहले इस बात का दावा किया था कि बॉलीवुड की बड़ी पार्टीज में ड्रग का चलन बहुत आम है। लोग इसके बुरी तरह से आदी हैं। फिलहाल एनसीबी तमाम सबूत इकट्ठे करने में लगा हुआ है ताकि ड्रग मामले में शामिल बड़े A लिस्टर एक्टर्स तक पहुंचा जा सके।