स्टमक वॉश रिपोर्ट से यह बात साफ हो गई है कि सुशांत सिंह ने मरने से पहले किसी तरह की कोई जहरीली चीजों का सेवन नही किया था। क्योंकि उनके पेट से ऐसी कोई चीज के सुराग नही मिले है। साथ ही उनके नाखूनों की जांच के दौरान भी यह पाया गया है कि मौत के वक्त किसी भी तरह का कोई स्ट्रगल नहीं हुआ था। लिजिचार रिपोर्ट बताती है कि किसी भी तरह की चोट या हाथापाई भी नहीं हुई थी।
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death) ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी, जिसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन पुलिस के द्वारा हो रही लापरवाही को देखते हुये यह केस अब सीबीआई के पास पहुच चुका है जिसके बाद से कई बड़े कुलासे सामने आए है। रिया चक्वर्ती से लगातार हो रही पूछताछ के दौरान की बड़े अहम खुलासे हुए है। अब प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने उनके परिवार को भी अपने निशाने पर ले लिया है। और उनसे भी पूछताछ कर रही है।