मुस्लिम से शादी करने पर रत्ना पाठक के परिवार का कैसा था रिएक्शन?
रत्ना पाठक ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया, “मेरे पापा इस रिश्ते से पूरी तरह से खुश नहीं थे, लेकिन अफसोस की बात है कि हमारी शादी से पहले ही उनका निधन हो गया था। मेरी मां और नसीर के बीच भी रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे, लेकिन उनके बीच समय के साथ सब ठीक हो गया।”
क्या नसीरुद्दीन शाह के परिवार ने रत्ना से करवाया था धर्म परिवर्तन?
इस सवाल का जवाब देते हुए रत्ना पाठक ने कहा कि नसीर के परिवार को इस शादी से बिल्कुल भी आपत्ति नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, “हैरानी वाली बात है कि नसीर के परिवार वालों ने शादी को लेकर बिल्कुल भी हंगामा नहीं किया। किसी ने भी धर्म परिवर्तन का जिक्र तक नहीं किया था। उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया जैसी मैं हूं। इसके लिए मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं।”
कैसी शुरू हुई थी नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की लव स्टोरी?
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की मुलाकात साल 1975 में हुई थी। इसके बाद दोनों 7 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। रिलेशनशिप में रहने के बाद नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक ने 1982 में शादी कर ली। कपल के 2 बेटे हैं, जिनके नाम इमाद और विवान है।