scriptसलमान ने बीना काक की बेटी अमृता से बंधवाई राखी, बच्चों संग की जमकर मस्ती, जयपुर में कर रहे ‘दबंग 3’ की शूटिंग | Raskha Bandan Special : Salmna Khan Rakhi And Dabaang 3 Shooting | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान ने बीना काक की बेटी अमृता से बंधवाई राखी, बच्चों संग की जमकर मस्ती, जयपुर में कर रहे ‘दबंग 3’ की शूटिंग

सलमान ने इंस्टाग्राम पर बीना काक के परिवार के साथ रक्षा बंधन की सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें शेयर की है उनमें वह पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक और उनकी बेटी अमृता काक और उनके बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे है….

Aug 16, 2019 / 03:58 pm

भूप सिंह

salman khan

salman khan

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ( Salma Khan ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ ( Dabaang 3 ) की शूटिंग पूरे जोर शोर से कर रहे हैं। पिछले दिनों कड़ी सुरक्षा के बीच शूटिंग के सिलसिले में गुलाबी नगरी पहुंचे सलमान फिलहाल जयपुर के बस्सी में शूटिंग कर रहे हैं। वे लगभग एक सप्ताह तक यहां शूटिंग करने वाले हैं। इसी बीच सलमान खान ने जयपुर में पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक ( Former Tourism Minister Bina Kak) और उनके परिवार के साथ रक्षा बंधन ( raksha bandhan ) का पावन पर्व सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें बीना काक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों में सलमान, पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक और उनकी बेटी अमृता काक ( Amrita Kak ) से रक्षा सूत्र बंधवाते नजर आ रहे हैं।

salman khan
View this post on Instagram

SK ,Kabir n Jawahar !!! My life line !!

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

बच्चों संग सलमान ने की जमकर मस्ती
बीना काक ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ रक्षा बंधन के सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बीना काक और उनकी बेटी अमृता, सलमान को खान राखी बांधती नजर आ रही हैं। इस दौरान सलमान ने बीना काक, उनकी बेटी अमृता और उनके बच्चों के साथ जमकर पोज दिए। इतना ही सलमान इन तस्वीरों में बच्चों संग खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सलमान ब्लैक टी-शूर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं।

बीना काक को मानते हैं मां
सलमान खान, पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक को अपनी मां सम्मान मानते हैं। वह अक्सर जयपुर आते हैं तो उनसे मुलाकात करते हैं और उनके परिवार के साथ खाना-पीना भी करते हैं।

salman khan

प्रभुदेवा भी जयपुर पहुंचे
खबर है कि ‘दबंग 3’ को डायरेक्टर डांस किंग प्रभुदेवा भी जयपुर पहुंच चुके हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक बार चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, निकेतन धीर, अरबाज खान, प्रमोद खन्ना और सुदीप अभिनय कर रहे हैं।

View this post on Instagram

On location #Jaipur #Dabangg3

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान ने शेयर किया जयपुर की बारिश का वीडियो
सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ‘दबंग 3’ की शूटिंग के वीडियो शेयर किए हैं। फिलहाल राजस्थान में जबरदस्त बारिश चल रही है जिससे सलमान भी अछूते नहीं रहे। उन्होंने जयपुर की बारिश का आनंद उठाया और इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान ने बीना काक की बेटी अमृता से बंधवाई राखी, बच्चों संग की जमकर मस्ती, जयपुर में कर रहे ‘दबंग 3’ की शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो