बच्चों संग सलमान ने की जमकर मस्ती
बीना काक ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ रक्षा बंधन के सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बीना काक और उनकी बेटी अमृता, सलमान को खान राखी बांधती नजर आ रही हैं। इस दौरान सलमान ने बीना काक, उनकी बेटी अमृता और उनके बच्चों के साथ जमकर पोज दिए। इतना ही सलमान इन तस्वीरों में बच्चों संग खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सलमान ब्लैक टी-शूर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं।
बीना काक को मानते हैं मां
सलमान खान, पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक को अपनी मां सम्मान मानते हैं। वह अक्सर जयपुर आते हैं तो उनसे मुलाकात करते हैं और उनके परिवार के साथ खाना-पीना भी करते हैं।
प्रभुदेवा भी जयपुर पहुंचे
खबर है कि ‘दबंग 3’ को डायरेक्टर डांस किंग प्रभुदेवा भी जयपुर पहुंच चुके हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक बार चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, निकेतन धीर, अरबाज खान, प्रमोद खन्ना और सुदीप अभिनय कर रहे हैं।
सलमान ने शेयर किया जयपुर की बारिश का वीडियो
सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ‘दबंग 3’ की शूटिंग के वीडियो शेयर किए हैं। फिलहाल राजस्थान में जबरदस्त बारिश चल रही है जिससे सलमान भी अछूते नहीं रहे। उन्होंने जयपुर की बारिश का आनंद उठाया और इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया।