भाई की संपत्ति पर जताया हक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजीव कपूर की प्रॉपर्टी में रणधीर और रीमा ने अपना हक जताया है। हालांकि कोर्ट ने राजीव कपूर की पत्नी से तलाक का प्रूफ मांगा है। राजीव कपूर और उनकी पत्नी आरती सबरवाल अलग रहा करते थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन बताई जाती है। हालांकि दोनों का तलाक हुआ है या नहीं इसपर अभी भी संशय बना हुआ है। कारण है कि रणधीर और रीमा ने तलाक के पेपर ना मिलने की बात कोर्ट में बताई है।
कोर्ट ने मांगा तलाक का सबूत
ऐसा कहा जाता है कि राजीव कपूर ने आरती से साल 2001 में शादी की थी लेकिन 2003 में दोनों ने अलग होते हुए तलाक ले लिया था। लेकिन तलाक के पेपर ना मिलने से मामला अटक गया है। रणधीर और रीमा के वकील ने कहा है कि यही दोनों राजीव कपूर की प्रॉपर्टी के हकदार हैं। जिस पर सुनवाई में हाईकोर्ट ने तलाक का कोई भी सबूत मांगा है। कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर तलाक के काजल नहीं मिलते हैं तो एक स्वीकृति पत्र दिखाना होगा।
रणधीर और रीमा के वकील ने मांगी छूट
रणधीर कपूर और रीमा जैन के वकील ने कोर्ट में कहा कि तलाक के पेपर नहीं मिले हैं। ऐसे में उन्हें नहीं पता है कि किस फैमिली कोर्ट ने तलाक का आदेश जारी किया था। लेकिन राजीव कपूर की प्रॉपर्टी पर सिर्फ भाई और बहन का ही हक है। इसलिए तलाक के पेपर पेश करने से छूट दी जानी चाहिए।