scriptरणबीर-आलिया बंधे शादी के बंधन में! वायरल हो रही है उनकी ये तस्वीर | Ranbir Kapoor And Alia Bhatt latest Marriage Picture Viral On Internet | Patrika News
बॉलीवुड

रणबीर-आलिया बंधे शादी के बंधन में! वायरल हो रही है उनकी ये तस्वीर

रणबीर कूपर Ranveer Kapoor ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) बने दुल्हा-दुल्हन
फैन ने बनाया दोनों की शादी का पेंसिल स्कैच
वायरल हो रही है तस्वीर

Mar 27, 2020 / 02:19 pm

Shweta Dhobhal

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor

नई दिल्ली। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर ( Ranibir Kapoor ) बॉलीवडु का सबसे चर्चित कपल बन गया है। अक्सर दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर कभी उनका फेक शादी का कार्ड वायरल हो जाता है। तो कभी ये कपल किस जगह पर शादी करेंगे ये सुर्खियों में आ जाता है। लेकिन इस बार इन दोनों की शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

View this post on Instagram

Ranbir Kapoor – Alia Bhatt ❤ . Here is an Imagination Pencil drawing of Ranbir Kapoor and Alia bhatt in a Punjabi Cultured wedding scene . Theres a lot thinking process i do before actually implementing anything, made the designs by referring some outfits from multiple designers such as Tarun tahiliani, Sabyasachi, Falguni Shane and Abu jani Sandeep Khosla… . Time taken – 4 days(approx) . Do share your valuable views 🙂 . . . . #RanbirKapoor #AliaBhatt #Brahmastra #Ranbir #Sanju #Barfi #Alia #Kalank #Sketchwork #Bollywood #PencilWork @pinkvilla #Artwork @neetu54 #Artoftheday #indianArtist #Imaginationart #BollywoodCouple @viralbhayani #Artitsoninstagram @maheshfilm #bollywoodglam #Studentoftheyear #2states #aedilhaimushkil #IndianArt @riddhimakapoorsahniofficial

A post shared by Vaibhav Tiwari Artworks (@vaibhav_sketches) on

दरअसल, ये तस्वीर एक पैंसिल स्कैच है। जिसे रणबीर और आलिया के फैन ने बनाया है। इस तस्वीर में रणबीर और आलिया दुल्हा-दुल्हन बने नज़र आ रहे हैं। रणबीर और आलिया के इस स्कैच को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर को वैभव नाम के शख्स ने बनाया है। उनका कहना है कि ये उनकी एक कल्पनिक सोच है कि रणबीर और आलिया शादी के दौरान कैसे लगेंगे। जिसे उन्होंने एक रूप दिया है।

बता दें ये कपल इस साल के आखिर में शादी के बंधन में बंधने वालें हैं। उनके इस बड़े दिन का इंतजार उनके साथ-साथ कई लोग भी कर रहे हैं। जल्द ही ये दोनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ( Brahmastra ) में दिखाई देगें। इस फिल्म में आपको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) भी दिखाई देंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रणबीर-आलिया बंधे शादी के बंधन में! वायरल हो रही है उनकी ये तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो