जावेद अख्तर बनाएंगे राखी सावंत की बायोपिक?
राखी सावंत ने रिसेन्टली एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) उनकी बायोपिक बनाने के इच्छुक हैं। राखी ने कहा कि जावेद अख्तर ने लॉकडाउन से पहले ही उनकी बायोपिक बनाने पर उनसे चर्चा की थी। हालांकि अभी तक वो इसे लेकर उनसे मिल नहीं पाई हैं। राखी ने ये भी कहा कि उनकी बायोपिक विवादों से भरी हुई होगी इसलिए दर्शक उसे देखना पसंद करेंगे या नहीं इसपर वो कुछ नहीं कह सकती।
बायोपिक में आलिया भट्ट को देखना चाहती हैं राखी
राखी सावंत ने उनकी बायोपिक में कौन सी एक्ट्रेस किरदार निभाए इसे लेकर भी अपनी इच्छा बताई। राखी ने कहा कि मेरे हिसाब से आलिया भट्ट मेरी बायोपिक के लिए परफेक्ट रहेगी। लेकिन प्रियंका, दीपिका या करीना जो भी इसे प्ले करेगा उसे विवादित किस्म का दिखाया जाएगा। राखी ने अपनी बायोपिक को खुद करने की इच्छा भी जाहिर की।
विवादों से भरी रहेगी राखी सावंत की बायोपिक
राखी ने बताया कि जावेद अख्तर बायोपिक के सिलसिले में उनसे मिलना चाहते हैं। वो उनकी बायोपिक को लिखने से पहले कुछ अहम बातों के बारे में जानना चाहते हैं। अब राखी की इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अगर ऐसा सच में होता है तो लोगों को बड़े पर्दे पर कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन की जिंदगी देखने को मिलेगी। राखी ने आइटम गर्ल बनने के लिए काफी संघर्ष किया और वो अपने बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा से ही जानी जाती हैं।