इस बात का खुलासा खुद राखी ने किया है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि किस तरह उनके इंडस्ट्री में आने के फैसले से उनका परिवार से रिश्ता खराब हो गया था। राखी ने बताया कि उनके चाचा के साथ उनके पूरे परिवार को लगता था कि राखी खराब प्रभाव डालने वाली महिला हैं। कोई भी उनसे और उनकी मां से बात नहीं करता था। इतना ही नहीं, राखी को उनके पिता के निधन के बाद अंतिम संस्कार में भी नहीं बुलाया गया था।
राखी सावंत ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, ‘मेरा परिवार बालिका वधु जैसा था। घर से भागना और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना ही मेरा इकलौता विकल्प था। आज मेरे पिता को मुझपर गर्व होगा। भगवान का शुक्र है कि मैंने वो फैसला लिया। क्योंकि मैं आज जो कुछ भी हूं, उसी फैसले के कारण हूं।’ इसके बाद राखी कहती हैं, ‘मेरा परिवार मुझे आज भी नहीं अपनाता। वो मेरी मां से बात नहीं करते हैं। मेरे चाचा और पूरे परिवार को लगता है कि जैसे मैं भाग गई थी वैसे ही उनकी बेटियां भी घर से भाग जाएंगी।’
राखी ने ये भी बताया कि उनकी मां उनकी जिंदगी से काफी परेशान हो गई थीं। राखी ने कहा, ‘लोगों को लगता है कि मैं अटेंशन की भूखी हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। मीडिया मुझसे प्यार करता है।’ इसके बाद राखी बताती हैं, ‘एक समय ऐसा था जब मेरी मां ने मुझे कहा – ये तुम्हारे विवाद क्या है? काश तुम पैदा होते ही मर गई होती। ये तब हुआ था जब मीका सिंह के साथ मेरा विवाद होने के बाद मेरा परिवार मेरी मां के खिलाफ खड़ा हो गया था।’ राखी कहती हैं कि मैंने अपनी मां से कहा था कि कोई मुझे बॉलीवुड में जाकर ताज नहीं पहनाएगा। मुझे स्ट्रगल करने दो, मुझे स्वतंत्रता दे दो। मैं अमिताभ बच्चन या अनिल कपूर की बेटी नहीं हूं। मैंने तो स्कूल की पढ़ाई भी नहीं की है।’