scriptअभिनेता बनने पर पिता ने दिया था ऐसा रिएक्शन- राजकुमार राव ने खोला राज | rajkummar rao says father was the happiest person as he knew become an | Patrika News
बॉलीवुड

अभिनेता बनने पर पिता ने दिया था ऐसा रिएक्शन- राजकुमार राव ने खोला राज

राजकुमार राव ने अपने करियर के शुरुआत में कई छोटे मोटे रोल की
फिल्म बरेली की बर्फी में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए

Oct 14, 2019 / 04:45 pm

Pratibha Tripathi

raj_kumar_rao-1.jpeg

नई दिल्ली। अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दे रहे है। और इस कारण वो हर किसी के दिलों पर राज कर रहे हैं और इसी तरह के दमदार अभिनय के चलते काफी सुर्खियां भी बटोरते दिख रहे हैं। राजकुमार राव यूं तो काफी समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे है पर काफी छोटे छोटे रोल मिलने के कारण वो हर किसी की नजरों से दूर रहते थे। जिसे कोई नोटिस तक नही कर पाता था। लेकिन फिल्म न्यूटन में काम करने के बाद से उनके एक नई पहचान मिली। उस फिल्म में उनका रोल काफी दमदार था जिसका सरहाना हर किसी लोगों के जुबान से सुनने को मिली। राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया । जिसमें उन्होनें बताया कि जब वो अभिनेता बने थे तो उनका परिवार दुनिया का सबसे ज्यादा खुश परिवार था। उनके मां बाप को काफी ज्यादा खुशी हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में राजकुमार राव के पिताजी का निधन हुआ था। राजकुमार राव कहते हैं कि वो अक्सर कहते थे कि सबसे पहले काम आता है इसलिए पहले अपना काम खत्म करो।

राजकुमार राव अपने पिता के बारें में कहते हैं कि वो अपने आपको काफी खुशनसीब समझते हैं कि उन्होने मेड इन चाइना का ट्रेलर पिताजी को अस्पताल में दिखाया था। अभिनेता का मानना है कि मेरे पिता ने अक्सर मुझे सिर्फ और सिर्फ ईमानदारी सिखाई है। क्योकि वो खुद एक ईमानदार सरकारी कर्मचारी थे। राजकुमार राव फिलहाल इंड्स्ट्री में अपनी जगह बना चुके हैं और लगातार फिल्में कर रहे हैं।

छोटे मोटे रोल से की फिल्में
राजकुमार राव ने अपने करियर के शुरुआत में कई छोटे मोटे रोल की हैं जिसके चलते वो लोगों की नजरो से काफी दूर रहे। लेकिन उनके सबसे ज्यादा सफलता फिल्म न्यूटन में काम करने के दौराम मिली।
इसके बाद फिल्म बरेली की बर्फी में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए और सारी लाइमलाइट बटोर ली। अब उनकी हर धमाकेदार फिल्मों को देख दर्शक भी उनकी एक बेहतरीन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अभिनेता बनने पर पिता ने दिया था ऐसा रिएक्शन- राजकुमार राव ने खोला राज

ट्रेंडिंग वीडियो