scriptपरीक्षार्थियों ओर वीक्षकों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर | Will be eyeing third eye | Patrika News
टोंक

परीक्षार्थियों ओर वीक्षकों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

मालपुरा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 2 मार्च से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थी बोर्ड कार्यालय से जुड़े रहेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।

टोंकMar 01, 2017 / 12:40 pm

pawan sharma

tonk

मालपुरा. इस वर्ष परीक्षार्थियों, विद्यालय की गतिविधियों व वीक्षकों पर निगरानी रखने के लिए 18 परीक्षा कक्ष में 32 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं।

मालपुरा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 2 मार्च से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थी बोर्ड कार्यालय से जुड़े रहेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से इस वर्ष परीक्षार्थियों, विद्यालय की गतिविधियों व वीक्षकों पर निगरानी रखने के लिए 18 परीक्षा कक्ष में 32 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रधानाचार्य गिरधरसिंह ने बताया कि लगाए गए कैमरों का नियत्रंण बोर्ड कार्यालय अजमेर के कंट्रोल रूम में रहेगा। परीक्षा में निगरानी रखने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया गया है इसके संचालन पर धीरे-धीरे सभी केन्द्रों को बोर्ड कार्यालय से जोडऩे का कार्य किया जाएगा। 
कहां-कहां होगें परीक्षा केन्द्र

नोडल अधिकारी गिरधर सिंह ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं, जिनमें मालपुरा में राउमावि, राबाउमावि, बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, माआविद्या मन्दिर, एमडी पब्लिक स्कूल, राउमावि लाम्बाहरिसिंह, पचेवर, डिग्गी, पारली, सोड़ा, चावण्डिया, लावा, चांदसेन, कलमण्डा, अविकानगर व टोरडी में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। प्रश्न पत्र सम्बन्धित थाना क्षेत्र में सुरक्षित रखे गए हैं।

Hindi News / Tonk / परीक्षार्थियों ओर वीक्षकों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

ट्रेंडिंग वीडियो