script’आशिकी’ फेम राहुल रॉय कर रहे हैं बॉलीवुड में कमबैक, ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन के रहे विनर | rahul roy is coming back in bollywood movie | Patrika News
बॉलीवुड

’आशिकी’ फेम राहुल रॉय कर रहे हैं बॉलीवुड में कमबैक, ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन के रहे विनर

राहुल रॉय फिल्म ‘वेलकम टू रशिया’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

Mar 19, 2018 / 10:11 am

Preeti Khushwaha

rahul roy

rahul roy

फिल्म ‘आशिकी’ फेम एक्टर राहुल रॉय लंबे समय के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ से सबके दिलों पर राज करने वाले राहुल रॉय अपनी आगामी फिल्म ‘वेलकम टू रशिया’ में बहुत ही अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं। फिल्म ‘आशिकी’ में उनके अपोजिट एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने काम किया था। राहुल करीब पिछले 9 सालों से इंडिया से बाहर थे।
बता दें कि राहुल रॉय फिल्म ‘वेलकम टू रशिया’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके किरदार की बात करें तो वह एक हाई रैंक सिपाही का किरदार निभाते नजर आएंगे।
इस फिल्म को लेकर राहुल ने कहा कि ‘मैं इस प्रोड्क्शन टीम के साथ बहुत ही खुश हूं।’ फिल्म ‘वेलकम टू रशिया’ को नितिन गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं और निओल फिल्म्स इसको प्रोड्यूस करेंगी। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि, ‘फिल्म की स्टोरी और म्यूजिक बहुत ही अच्छा है। यह फिल्म एक लव स्टोरी है और फिल्म में उनका आधा रोल रुसी सिपाही का और आधा भारतीय सिपाही का होगा।’
फिल्म में राहुल को भ्रष्टाचारी ऑफिसर दिखाया जाएगा। यह आॅफिसर रूस के माफियाओं से जा मिलता है। बता दें कि फिल्म में राहुल का रोल बेहद दिलचस्प। फिल्म में राहुल का एक अलग लुक देखने को मिलेगा।
फिल्म ‘वेलकम टू रशिया’ इसी साल रिलीज होगी। राहुल की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह पिछले नौ सालों से ऑस्ट्रेलिया में रहे और 2015 में भारत वापस आए हैं। राहुल ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन के विनर का खिताब अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। बिग बॉस शो के दौरान राहुल ने खूब सुर्खियां बटोरीं। साथ ही ‘बिग बॉस’ में वह अपने बयानों को लेकर कई बार चर्चा में आए। एक बार फिर उनके फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ’आशिकी’ फेम राहुल रॉय कर रहे हैं बॉलीवुड में कमबैक, ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन के रहे विनर

ट्रेंडिंग वीडियो