आर माधवन ने ट्वीट कर लिखा- दोस्तों रहना है तेरे दिल में को लेकर कुछ दिनों से कई अफवाहें पढ़ रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि ये सच हो क्योंकि मुझे इसका बिल्कुल भी आइडिया नहीं है। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि कोई दीया और मेरी उम्र के मुताबिक कोई स्क्रिप्ट लेकर आए। वरना अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को चड्ढी पहनाने के बराबर (Madhavan says difficult to become Madhav Shastri) है। माधवन के इस ट्वीट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि वो जल्द ही सीक्वेल में दोनों को देखना चाहते हैं।
फिल्म रहना है तेरे दिल में को 19 (Rehnaa Hai Terre Dil Mein 19 years) के साल बीत चुके हैं। ऐसे में खबरों के मुताबिक, अगर सीक्वेल बनता है तो इसमें 19 साल के बाद की कहानी दिखाई जाएगी। वहीं जब कुछ दिनों पहले फिल्म के बाद पहली बार आर माधवन और दीया लाइव सेशन (R Madhavan Dia Mirza live session) में नजर आए थे तो फैंस ने उनसे ढेरों सवाल पूछे थे। माधवन और दीया ने कहा था कि वो सीक्वेल तभी करेंगे जब अपना सौ प्रतिशत दे पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के गाने, डायलॉग्स और सीन को लेकर को याद करते हुए कहा था सोशल मीडिया (Social media) पर अभी भी लोग इसके बारे में बात करते हैं। हमारी जोड़ी को मिस करते हैं।