27 जून को उनकी 84वी बर्थ एनिवर्सरी है
बॉलीवुड में 60-70 के दशक में उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए। यह ऐसा वक्त था जब उन्होंने हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी फिल्मों के लिए भी कमाल का संगीत दिया था। वह संगीतकार होने के साथ-साथ एक बढ़िया गायक भी थे। इस 27 जून को उनकी 84वी बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपको उनके कुछ सुपर हिट गाने बता रहे हैं, जिसे आप सुनकर उन्हें याद कर सके।
ये कुछ गाना है जिसे सुनकर आप आर.डी बर्मन साहब को याद करेंगे। सत्ते पे सत्ता फिल्म का गाना ‘प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया’। फिल्म मंजिल का गाना ‘रिमझिम गिरे सावन।’ फिल्म मेरे जीवन साथी का गाना ‘ओ मेरे दिल के चैन।’ ‘तुम क्या जानो मोहब्बत क्या है।’ ‘तुम आ गए हो नूर आ गया।’ ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां से लेकर मेरी प्यारी बिंदू जैसी क्लासिक फिल्मों में अपना जादू बिखेरा।
नौ साल की उम्र में किया पहला गाना कंपोज
पचम दा ने गुलजार, आशा भोंसले, किशोर कुमार जैसे लोगों के साथ मिलकर हर मूड के लिए गाने तैयार किए थे। आरडी बर्मन का जन्म 27 जून 1939 को कोलकाता में हुआ था। लगातार तीन दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले आर.डी बर्मन ने 331 फिल्मों को संगीत से सजाया। आर.डी बर्मन के पिता सचिन देव बर्मन बॉलीवुड के महान संगीतकारों में से एक थे।
आर डी बर्मन को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था। पंचम दा जब महज नौ साल के तब उन्होंने अपना पहला गाना कंपोज किया था। उन्होंने ऐ मेरी टोपी पलट के आ कंपोज किया था।आर डी बर्मन को संगीत की दुनिया में नए-नए प्रयोग करने के लिए भी जाना जाता है। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब वो काफी हताश हुए। दरअसल, बप्पी लहरी और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल भी हिट संगीत देने लगे थे और इसका खामियाजा ‘पंचम दा’ को भुगतना पड़ा था।