दरअसल, फैन ने शादी की पहली सालगिराह (Priyanka Nick Wedding Anniversary) विश करते हुए प्रियंका और निक की फोटो के साथ न्यूलीबॉर्न बेबी की फोटो तैयार की है। उसने इस तस्वीर को फोटोशॉप के द्वारा बनाया है। इस मोनोक्रोम तस्वीर में प्रियंका बच्चे को लिए हुए हैं और निक बहुत ही प्यार से बेबी के माथे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फोटो में जो बेबी है वो कहीं से लगाया गया है। लेकिन फैंस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) के रियल बेबी का इंतजार ज़रूर बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं।
13 की उम्र में 43 साल के डांसर से सरोज खान ने की थी शादी, 14 में मां बनकर अकेले की बच्चों की परवरिश
हाल ही में प्रियंका ने मदरहुड को लेकर बताया था कि उन्हें बच्चे बिल्कुल चाहिए लेकिन अभी उन्होंने इसके बारे में नहीं सोचा है। प्रियंका ने ये भी कहा था कि उनके अपने खुद के कुछ टारगेट्स हैं इसलिए अभी इसका सही वक्त नहीं आया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनस (Nick Jonas) ने पिछले साल 1 और दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी की थी। शादी में परिवार के खास लोग ही शामिल हुए थे। इसके बाद दोनों ने शादी का रिसेप्शन दिया था जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी पहुंचे थे।