बॉलीवुड

प्रीति संग छेड़छाड़ के आरोप में कोर्ट के चक्कर काट रहे नेस ने की केस वापस लेने की मांग! पर एक्ट्रेस ने…

स साल भी केस की सुनावाई हुई है जिसमें नेस ने अपना मुकदमा खारिज करने की अपील की थी पर प्रीति ने मुकदमा खारिज करने वाली पेटेशन पर अभी मंजूरी देने में और वक्त मांगा है।

Sep 18, 2018 / 10:34 am

Riya Jain

preity zinta and ness wadia molestation case new update

बॅालीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और नेस वाडिया का साल 2014 शुरू हुआ केस अभी भी जारी है। प्रीति ने नेस पर आरोप लगाया था कि 2014 के एक आईपीएल मैच के नेस ने उन्हें प्रताड़ित किया था। हालांकि नेस इस केस में बेल पर छूटे हुए हैं। इस साल भी केस की सुनावाई हुई है जिसमें नेस ने अपना मुकदमा खारिज करने की अपील की थी पर प्रीति ने मुकदमा खारिज करने वाली पेटेशन पर अभी मंजूरी देने में और वक्त मांगा है।

 

 

ये था पूरा विवाद

बता दें ये घटना 13 जून, 2014 की है जब प्रीति ने अपने बिजनेसमैन एक्स ब्वॉयफ्रेंड और किंग्स एलेविन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया पर बदतमीजी करने और धमकाने का आरोप लगाया था। उस दौरान ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चिन्नेई सुपर किंग्स के बीच था। इस विवाद के बाद प्रीति ने उनपर केस फाइल कर दिया था। मामले के 4 साल बाद मुंबई पुलिस ने साल 2018 फरवरी में चार्जशीट फाइल की।

 

preity-zinta

नेस वाडिया को विदेश यात्रा करने से पहले लेनी होगी मंजूरी

हालांकि अभी नेस वाडिया बेल पर छूटे हुए हैं, पर बेल की कंडीशन के मुताबिक उन्हें देश से बाहर कदम रखने पर हर बार अनुमति लेनी पड़ेगी। नेस के द्वारा आरोप वापस लेने के लिए विनती भी की गई थी जिस पर प्रीति के वकील की ओर से तीन हफ्तों का वक्त मांगा गया था, मगर अभी तक प्रीति की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: मेड इन चाइना’ में कुछ इस तरह दिखेंगे राजकुमार और मौनी, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट

preity-zinta

प्रीति की टीम के मुताबिक अभी इस बात को लेकर दोनों टीम के बीच बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रीति अभी फैसला सुनाने से पहले वक्त चाहती हैं।

ये भी पढ़ें:BIGG BOSS 12: अनूप जलोटा को भुला बिहारी बाबू के गाने पर मदहोश हुए घरवाले!

ये भी पढ़ें:जकूजी देख उड़ गए दीपक ठाकुर के होश! कहा- गजब सिस्टम है, नल से पानी की जगह लाइट निकल रहा है…VIDEO

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रीति संग छेड़छाड़ के आरोप में कोर्ट के चक्कर काट रहे नेस ने की केस वापस लेने की मांग! पर एक्ट्रेस ने…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.