scriptफिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास ने वसूले 150 करोड़, सैफ अली खान को नहीं मिला चौथाई भी, जानें सभी की फीस | prabhas took 150 crores for film adipurush know how much fees saif ali khan and kriti sanon for om raut film | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास ने वसूले 150 करोड़, सैफ अली खान को नहीं मिला चौथाई भी, जानें सभी की फीस

Adipurush Starcast Fees: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लोग लंबे समय से ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है।

May 09, 2023 / 05:20 pm

Shweta Bajpai

film adipurush

film adipurush

Adipurush Starcast Fees: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का (Prabhas’s film Adipurush) फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यह फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) ने किया है। फिल्म की रिलीज से पहले फैंस को इसके ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार था और लंबे समय के बाद आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया गया। ट्रेलर दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरा है। प्रभास फैंस ने अभी से फिल्म को सुपर डुपर हिट बता दिया है। फिल्म में स्टार्स की मेहनत साफ दिखाई दे रही है, लेकिन क्या आपको पता है फिल्म के लिए स्टार कास्ट ने करोड़ो में फीस वसूली है। आइए जानते हैं किस स्टार ने कितनी फीस ली है।
आदिपुरुष के लिए प्रभास ने वसूली भारी भरकम रकम-

कहा जा रहा है फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की सफलता के बाद से ही प्रभास ने अपनी फीस में इजाफा कर लिया है। उन्होंने फिल्म में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने के लिए करीब 150 करोड़ रुपए वसूले हैं।
कृति सेनन-

फिल्म में प्रभास के अपोजिट कृति सेनन नजर आने वाली हैं जोकि जानकी का रोल प्ले कर रही हैं। इन्होंने भी फीस वसूलने में कोई कोताही नहीं की है। फिल्म में मां सीता की भूमिका में नजर आने वालीं कृति को इस फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

यह भी पढ़ें

विवेक अग्‍नहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा लीगल नोटिस

https://twitter.com/hashtag/AdipurushTrailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सैफ अली खान-

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनके रोल की कापी तारीफ हो रही है। इस फिल्म में रावण का रोल करने के लिए सैफ अली खान ने 15 करोड़ रुपए की फीस ली है।
सनी सिंह-

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं। फिल्म में सनी सिंह अपने बड़े भाई प्रभु श्रीराम के साथ ही नजर आएंगे। ट्रेलर में उनके किरदार के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए वसूले हैं।
https://twitter.com/hashtag/AdipurushTrailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सोनल चौहान-

फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सोनल चौहान को लगभग 50 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

बता दें कि 700 करोड़ के बजट में बन रही ‘आदिपुरुष’ को टुडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में एक साथ दर्जन भर भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif ali Khan) रावण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सनी सिंह ने लक्ष्मण तो कृति सैनन ने सीता का रोल प्ले किया है।

यह भी पढ़ें

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए Archana Gautam ने की ताबड़तोड़ पैकिंग

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास ने वसूले 150 करोड़, सैफ अली खान को नहीं मिला चौथाई भी, जानें सभी की फीस

ट्रेंडिंग वीडियो