Manikarnika 5 Wrong facts about Rani Lakshmi Bai biopic” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/29/kangana2_4052343-m.jpg”>
पूजा भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया
हाल ही में कंगना-क्रिस के विवाद पर पूजा भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने क्रिश को सपोर्ट करते हुए लिखा,’ये बहुत गलत है। हर स्तर पर.. ये वो इंडस्ट्री नहीं है जिसमें मैं पैदा हुई थी। ये वो इडस्ट्री भी नहीं है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं। खासतौर पर ये क्रेडिट है जिसके लिए सभी काम करते हैं। पैसा आता है और चला जाता है। फिल्ममेकिंग का पहला नियम लोगों के योगदान को पहचानना है।’
क्रिश ने लगाए कंगना कई आरोप
बता दें कि फिल्म रिलीज होने के बाद ‘मणिकर्णिका’ के डायरेक्टर क्रिश ने कंगना रनौत पर कई आरोप लगाए हैं। क्रिश ने कंगना पर जबरन हस्तक्षेप करने और साथ ही डायरेक्शन में क्रेडिट ना देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं क्रिश ने तो कंगना पर दूसरे एक्टर्स के सीन्स काटने अपने सीन्स को ब़ड़ा दिखाने के आरोप भी लगाए हैं।