scriptक्रिश-कंगना विवाद में कूद पड़ी पूजा भट्ट, एक्ट्रेस को सुनाई ऐसी खरी-खोटी, ये है वजह | Pooja Bhatt backs Manikarnika director Krish in fight with Kangana | Patrika News
बॉलीवुड

क्रिश-कंगना विवाद में कूद पड़ी पूजा भट्ट, एक्ट्रेस को सुनाई ऐसी खरी-खोटी, ये है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन आॅफ झांसी’ भले ही बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई कर रही हो….

Jan 29, 2019 / 07:37 pm

भूप सिंह

Pooja Bhatt backs Manikarnika director Krish in fight with Kangana

Pooja Bhatt backs Manikarnika director Krish in fight with Kangana

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन आॅफ झांसी’ भले ही बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई कर रही हो, लेकिन लगातार विवादों के घेरे में बनी हुई है। पहले करणी सेना ने कंगना की फिल्म का विरोध किया। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर क्रिश और कंगना के बीच विवाद होने की बात सामने आई जो थमने का नाम ही नहीं ले रही। हालांकि, इस मामले में अब तक कंगना ने अपनी और से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब इस मामले में महेश भट्ट की बड़ी बेटी और एक्टर, डायरेक्टर पूजा भट्ट भी कूद पड़ी हैं।

 

Kangana Ranaut <a  href=
Manikarnika 5 Wrong facts about Rani Lakshmi Bai biopic” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/29/kangana2_4052343-m.jpg”>

पूजा भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया
हाल ही में कंगना-क्रिस के विवाद पर पूजा भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने क्रिश को सपोर्ट करते हुए लिखा,’ये बहुत गलत है। हर स्तर पर.. ये वो इंडस्ट्री नहीं है जिसमें मैं पैदा हुई थी। ये वो इडस्ट्री भी नहीं है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं। खासतौर पर ये क्रेडिट है जिसके लिए सभी काम करते हैं। पैसा आता है और चला जाता है। फिल्ममेकिंग का पहला नियम लोगों के योगदान को पहचानना है।’

 

Kangana’s ‘Manikarnika

क्रिश ने लगाए कंगना कई आरोप
बता दें कि फिल्म रिलीज होने के बाद ‘मणिकर्णिका’ के डायरेक्टर क्रिश ने कंगना रनौत पर कई आरोप लगाए हैं। क्रिश ने कंगना पर जबरन हस्तक्षेप करने और साथ ही डायरेक्शन में क्रेडिट ना देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं क्रिश ने तो कंगना पर दूसरे एक्टर्स के सीन्स काटने अपने सीन्स को ब़ड़ा दिखाने के आरोप भी लगाए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्रिश-कंगना विवाद में कूद पड़ी पूजा भट्ट, एक्ट्रेस को सुनाई ऐसी खरी-खोटी, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो